{"_id":"69612a812900df12d6035802","slug":"road-accident-grnoida-news-c-491-1-gnd1001-3057-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: ओवरटेक करते समय बुलेट सवार बैंक मैनेजर और कैशियर की हादसे में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: ओवरटेक करते समय बुलेट सवार बैंक मैनेजर और कैशियर की हादसे में मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
-जेवर-खुर्जा रोड पर कार और बुलेट सवार बैंककर्मियों के ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
-पुलिस ने मामले में आरोपी कार चालक पूर्व प्रधान के पुत्र को हिरासत में लेकर शुरू की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुना सिटी। जेवर कोतवाली क्षेत्र के नीमका गांव में शुक्रवार सुबह ओवरटेक करने के दौरान कार की टक्कर से बुलेट सवार बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मामले में मृतक के परिजन की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ग्रामीणों की मदद से आरोपी कार चालक पूर्व प्रधान के पुत्र को हिरासत में लिया गया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार सेक्टर-12 नोएडा निवासी हिमांशु अग्निहोत्री और सोनीपत हरियाणा निवासी गौरव छाबड़ा कैशियर पंजाब एंड सिंध बैंक थोरा जेवर में कार्यरत थे। हिमांशु अग्निहोत्री बैंक मैनेजर जबकि गौरव छाबड़ा बैंक में कैशियर थे। दोनों वर्तमान में जेवर में किराये का घर लेकर रह रहे थे। दोनों प्रतिदिन की तरह शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे बैंक पर ड्यूटी जाने के लिए अपने जेवर स्थित घर से निकले थे। दोनों जेवर-खुर्जा रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक रास्ते में नीमका गांव के पास बुलेट सवार बैंककर्मियों और सामने से आ रही कार ने अपने-अपने वाहनों को ओवरटेक करना चाहा। इसी दौरान आमने-सामने कार की टक्कर से बुलेट सवार दोनों बैंककर्मी दूर जा गिरे। हादसे में सिर में गंभीर चोट आने के कारण हिमांशु अग्निहोत्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गौरव छाबड़ा को इलाज के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की वजह से सड़क पर करीब एक घंटे के लिए यातायात प्रभावित हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से यातायात को सामान्य कराया। वहीं कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम करा मामले की जांच की जा रही है। कार चालक को हिरासत में लिया गया है।
पूर्व प्रधान का पुत्र है कार चालकः घटना के तुरंत बाद ही ग्रामीणों ने कार चालक को दबोच लिया। पुलिस ने कार चालक विशाल सिंह निवासी गांव नगला शाहपुर रबुपूरा को हिरासत में लिया है। जांच में पता चला है कि आरोपी कार चालक पूर्व प्रधान का पुत्र है। घटना के बाद से मृतकों के परिवार में मातम छाया हुआ है। घटना की जानकारी होने के बाद बैंक कर्मी भी कैलाश अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी की। दोस्तों और अन्य बैंककर्मियों का कहना है कि दोनों ही शांत स्वभाव के थे। वह नियमित रूप से काम पर आते थे। दोनों एक साथ ही काम पर आते थे।
पीयूष गौतम
Trending Videos
-पुलिस ने मामले में आरोपी कार चालक पूर्व प्रधान के पुत्र को हिरासत में लेकर शुरू की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुना सिटी। जेवर कोतवाली क्षेत्र के नीमका गांव में शुक्रवार सुबह ओवरटेक करने के दौरान कार की टक्कर से बुलेट सवार बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मामले में मृतक के परिजन की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ग्रामीणों की मदद से आरोपी कार चालक पूर्व प्रधान के पुत्र को हिरासत में लिया गया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार सेक्टर-12 नोएडा निवासी हिमांशु अग्निहोत्री और सोनीपत हरियाणा निवासी गौरव छाबड़ा कैशियर पंजाब एंड सिंध बैंक थोरा जेवर में कार्यरत थे। हिमांशु अग्निहोत्री बैंक मैनेजर जबकि गौरव छाबड़ा बैंक में कैशियर थे। दोनों वर्तमान में जेवर में किराये का घर लेकर रह रहे थे। दोनों प्रतिदिन की तरह शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे बैंक पर ड्यूटी जाने के लिए अपने जेवर स्थित घर से निकले थे। दोनों जेवर-खुर्जा रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक रास्ते में नीमका गांव के पास बुलेट सवार बैंककर्मियों और सामने से आ रही कार ने अपने-अपने वाहनों को ओवरटेक करना चाहा। इसी दौरान आमने-सामने कार की टक्कर से बुलेट सवार दोनों बैंककर्मी दूर जा गिरे। हादसे में सिर में गंभीर चोट आने के कारण हिमांशु अग्निहोत्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गौरव छाबड़ा को इलाज के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की वजह से सड़क पर करीब एक घंटे के लिए यातायात प्रभावित हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से यातायात को सामान्य कराया। वहीं कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम करा मामले की जांच की जा रही है। कार चालक को हिरासत में लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व प्रधान का पुत्र है कार चालकः घटना के तुरंत बाद ही ग्रामीणों ने कार चालक को दबोच लिया। पुलिस ने कार चालक विशाल सिंह निवासी गांव नगला शाहपुर रबुपूरा को हिरासत में लिया है। जांच में पता चला है कि आरोपी कार चालक पूर्व प्रधान का पुत्र है। घटना के बाद से मृतकों के परिवार में मातम छाया हुआ है। घटना की जानकारी होने के बाद बैंक कर्मी भी कैलाश अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी की। दोस्तों और अन्य बैंककर्मियों का कहना है कि दोनों ही शांत स्वभाव के थे। वह नियमित रूप से काम पर आते थे। दोनों एक साथ ही काम पर आते थे।
पीयूष गौतम