{"_id":"64ede7ef1b9772876001dc55","slug":"seema-haider-ties-rakhi-to-lawyer-ap-singh-rakshabandhan-2023-08-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सीमा ने मनाया रक्षाबंधन: 'भाई' ने दिया वचन, दिलाकर रहूंगा भारत की नागरिकता और सारे अधिकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीमा ने मनाया रक्षाबंधन: 'भाई' ने दिया वचन, दिलाकर रहूंगा भारत की नागरिकता और सारे अधिकार
अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 29 Aug 2023 06:15 PM IST
सार
रबूपुरा में वकील एपी सिंह ने सीमा हैदर और उनके परिवार के साथ मिलकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। सीमा हैदर ने एपी सिंह को राखी बांधी। इतना ही नहीं सीमा ने भाई के पैर छूकर आशिर्वाद भी लिया।
विज्ञापन
सीमा ने वकील एपी सिंह को बांधी राखी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को पति के बाद अब भाई भी मिल गया है। सीमा ने मंगलवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। सचिन के रबूपुरा वाले घर पर वकील एपी सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने सीमा और सचिन समेत परिवार के सदस्यों के बीच राखी का पर्व मनाया।
Trending Videos
सीमा हैदर ने एपी सिंह को राखी बांधी। इतना ही नहीं सीमा ने बड़े भाई के पैर छूकर आशिर्वाद भी लिया। एपी सिंह ने सीमा और उनके बच्चों को मिठाई खिलाई। सीमा हैदर ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मुझे एपी सिंह जैसा बड़ा भाई मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं एपी सिंह ने भी कहा कि वह हर हाल में सीमा हैदर को भारत की नागरिता दिलाकर रहेंगे। इतना ही नहीं सारे अधिकार दिलाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि वहीं इससे पहले सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संघ प्रमुख समेत योगी आदित्यनाथ को राखी भेजी।