{"_id":"691a39f3a21e60f29309bca9","slug":"taj-half-marathon-from-children-to-the-elderly-everyone-shows-their-passion-for-running-and-fitness-na-news-c-365-1-sagr1044-105352-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"ताज हाफ मैराथन: बालकों से लेकर बुजुुर्गों तक दिखा दौड़ और फिटनेस के लिए जज्बा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ताज हाफ मैराथन: बालकों से लेकर बुजुुर्गों तक दिखा दौड़ और फिटनेस के लिए जज्बा
विज्ञापन
ताज हाफ मैराथन
विज्ञापन
आगरा। आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन एवं एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसेज की ओर से आठ फरवरी 2026 को आयोजित आगरा ताज हाफ मैराथन के तीसरे संस्करण के लिए पांच और दस किलोमीटर की दूसरी प्रोमो रेस का आयोजन रविवार सुबह शास्त्रीपुरम क्षेत्र में जोनल पार्क हुआ। नौ वर्षीय चैतन्य पाल से लेकर 84 वर्षीय बुजुर्ग रतन सिंह आर्य सहित 600 से अधिक धावकों ने दौड़ और फिटनेस के प्रति अपने जज्बे का प्रदर्शन किया।
इससे पूर्व रोटेरियन डॉ. आरती मेहरोत्रा और दीपक नेगी ने सभी धावकों को जय हो जैसी उत्साहवर्धक म्यूजिक बीट्स पर वार्म अप एक्सरसाइज कराकर प्रोमो रेस के लिए मानसिक रूप से तैयार किया। स्वामी परमानंद महाराज ने शंखनाद किया। मुख्य अतिथि राष्ट्र सेविका समिति शास्त्री नगर संपर्क प्रमुख वंदना सिंह ने फ्लैग ऑफ किया। आगरा ताज हाफ मैराथन का टैग लगाए धावकों का उत्साह देखते ही बना। ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट संदीप ढल और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रटरी डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि पहली बार आगरा ताज हाफ मैराथन की सभी रेस श्रेणियां एआईएमएस से वैश्विक स्तर पर प्रमाणित हुई हैं। इससे आगरा का नाम वैश्विक मैराथन मानचित्र पर दर्ज हुआ है। पिछली बार 3000 धावकों ने हाफ मैराथन में भाग लिया था, इस बार इससे भी ज्यादा की उम्मीद है। 2000 रजिस्ट्रेशन अब तक हो चुके हैं। नगर निगम के स्वच्छ आगरा, स्वस्थ आगरा और प्लास्टिक मुक्त आगरा अभियान को सपोर्ट किया जा रहा है। इस दौरान डॉ. विकास मित्तल, डॉ. दिनेश राठौर, वंदना सिंह, डॉ. एनएस लोधी, गोपाल शर्मा, गोपाल अग्रवाल, डॉ. विकास मित्तल, महेश सारस्वत, आवेग मित्तल, विकल्प वशिष्ठ, अजय यादव, उमेश यादव, जय यादव और परमजीत सिंह, आदि मौजूद रहे।
सपरिवार लगाइए दौड़
आगरा ताज हाफ मैराथन की दूसरी प्रोमो रेस में मुंबई से सपरिवार आकर भाग लेने वाले नेवी अधिकारी गजेंद्र सिंह ने कहा कि फिटनेस के लिए पूरे परिवार के साथ दौड़ लगाना जरूरी है।
मैराथन जीतकर अस्थमा को हराया
दूसरी प्रोमो रेस में गाजियाबाद से भाग लेने आए इनसाइड रनिंग माइंड्स पुस्तक के लेखक और पिछले वर्ष आगरा ताज हाफ मैराथन के विजेता रहे 61 वर्षीय राज ने बताया कि उनको अस्थमा था, लेकिन जब उन्होंने पहली बार 21 किलोमीटर की मैराथन में भाग लिया तो न केवल मैराथन जीता बल्कि अस्थमा को भी हमेशा के लिए हरा दिया।
Trending Videos
इससे पूर्व रोटेरियन डॉ. आरती मेहरोत्रा और दीपक नेगी ने सभी धावकों को जय हो जैसी उत्साहवर्धक म्यूजिक बीट्स पर वार्म अप एक्सरसाइज कराकर प्रोमो रेस के लिए मानसिक रूप से तैयार किया। स्वामी परमानंद महाराज ने शंखनाद किया। मुख्य अतिथि राष्ट्र सेविका समिति शास्त्री नगर संपर्क प्रमुख वंदना सिंह ने फ्लैग ऑफ किया। आगरा ताज हाफ मैराथन का टैग लगाए धावकों का उत्साह देखते ही बना। ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट संदीप ढल और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रटरी डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि पहली बार आगरा ताज हाफ मैराथन की सभी रेस श्रेणियां एआईएमएस से वैश्विक स्तर पर प्रमाणित हुई हैं। इससे आगरा का नाम वैश्विक मैराथन मानचित्र पर दर्ज हुआ है। पिछली बार 3000 धावकों ने हाफ मैराथन में भाग लिया था, इस बार इससे भी ज्यादा की उम्मीद है। 2000 रजिस्ट्रेशन अब तक हो चुके हैं। नगर निगम के स्वच्छ आगरा, स्वस्थ आगरा और प्लास्टिक मुक्त आगरा अभियान को सपोर्ट किया जा रहा है। इस दौरान डॉ. विकास मित्तल, डॉ. दिनेश राठौर, वंदना सिंह, डॉ. एनएस लोधी, गोपाल शर्मा, गोपाल अग्रवाल, डॉ. विकास मित्तल, महेश सारस्वत, आवेग मित्तल, विकल्प वशिष्ठ, अजय यादव, उमेश यादव, जय यादव और परमजीत सिंह, आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सपरिवार लगाइए दौड़
आगरा ताज हाफ मैराथन की दूसरी प्रोमो रेस में मुंबई से सपरिवार आकर भाग लेने वाले नेवी अधिकारी गजेंद्र सिंह ने कहा कि फिटनेस के लिए पूरे परिवार के साथ दौड़ लगाना जरूरी है।
मैराथन जीतकर अस्थमा को हराया
दूसरी प्रोमो रेस में गाजियाबाद से भाग लेने आए इनसाइड रनिंग माइंड्स पुस्तक के लेखक और पिछले वर्ष आगरा ताज हाफ मैराथन के विजेता रहे 61 वर्षीय राज ने बताया कि उनको अस्थमा था, लेकिन जब उन्होंने पहली बार 21 किलोमीटर की मैराथन में भाग लिया तो न केवल मैराथन जीता बल्कि अस्थमा को भी हमेशा के लिए हरा दिया।