{"_id":"6932de674264a1028400e198","slug":"thousands-of-people-will-reach-from-greater-noida-noida-news-c-23-1-lko1064-82210-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: गुर्जर महोत्सव में शामिल होने ग्रेनो से पहुंचेंगे हजारों लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: गुर्जर महोत्सव में शामिल होने ग्रेनो से पहुंचेंगे हजारों लोग
विज्ञापन
विज्ञापन
-सूरजकुंड, फरीदाबाद में 12 से 14 दिसंबर तक होगा आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
ग्रेटर नोएडा। सूरजकुंड फरीदाबाद में 12, 13 और 14 दिसंबर को होने वाले गुर्जर महोत्सव का निमंत्रण देने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल ग्रेटर नोएडा पहुंचा। उन्होंने समाजसेवी संगठनों, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, राजनैतिक दलों से जुटे समाज के प्रतिनिधियों से मिले। अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आह्वान किया।
गुर्जर महोत्सव के प्रवक्ता प्रेम कृष्ण आर्य चेची, प्रचार समिति के सदस्य अरुण भाटी और कमल नागर ने बताया कि गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट केवल एक संगठन नहीं, बल्कि गुर्जर समाज की प्राचीन और गौरवशाली विरासत को पुनर्जीवित करने का एक सांस्कृतिक आंदोलन है। उन्होंने बताया कि इस साल का महोत्सव पिछले सालों की तुलना में अधिक भव्य, विस्तृत और नवाचार पूर्ण होगा। इस बार आर्ट एंड क्राफ्ट मेला को विशेष थीम के रूप में शामिल किया गया है, ताकि गुर्जर समुदाय की कला और शिल्प को बड़े मंच पर प्रदर्शित किया जा सके।
प्रेम कृष्ण ने संकेत दिया कि इस बार महोत्सव में पांच नए प्रमुख आयोजन शामिल किए जा रहे हैं, जिनका खुलासा केवल कार्यक्रम स्थल पर ही किया जाएगा। किसान नेता ब्रजेश भाटी ने कहा कि महोत्सव के बाद युवा जागरूकता कार्यक्रम, गुर्जर महापुरुषों के योगदान का प्रचार, पारंपरिक ‘गुर्जरी थाली’ का प्रसार, सकरात व तीज जैसे त्योहारों का आयोजन, नारी प्रतिभा सम्मान, क्रांति चक्र अवॉर्ड के माध्यम से 1857 के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानी परिवारों का सम्मान होगा। साथ ही सेमिनार, वर्कशॉप, परिचर्चा, सांस्कृतिक यात्राएं, गुर्जर संवाद, भजन मंच, गुर्जरी फैशन शो और होली गुर्जर गायन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर समाजसेवी बब्बल भाटी, किसान नेता ब्रजेश भाटी, राजेंद्र नागर, भूपेंद्र भाटी, योगेंद्र, विकल, सेंसर भाटी, इंदर प्रधान, अजय नागर, चैनपाल प्रधान, वीरेंद्र पोसवाल, कुलदीप, राहुल नागर एडवोकेट सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ग्रेटर नोएडा। सूरजकुंड फरीदाबाद में 12, 13 और 14 दिसंबर को होने वाले गुर्जर महोत्सव का निमंत्रण देने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल ग्रेटर नोएडा पहुंचा। उन्होंने समाजसेवी संगठनों, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, राजनैतिक दलों से जुटे समाज के प्रतिनिधियों से मिले। अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आह्वान किया।
गुर्जर महोत्सव के प्रवक्ता प्रेम कृष्ण आर्य चेची, प्रचार समिति के सदस्य अरुण भाटी और कमल नागर ने बताया कि गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट केवल एक संगठन नहीं, बल्कि गुर्जर समाज की प्राचीन और गौरवशाली विरासत को पुनर्जीवित करने का एक सांस्कृतिक आंदोलन है। उन्होंने बताया कि इस साल का महोत्सव पिछले सालों की तुलना में अधिक भव्य, विस्तृत और नवाचार पूर्ण होगा। इस बार आर्ट एंड क्राफ्ट मेला को विशेष थीम के रूप में शामिल किया गया है, ताकि गुर्जर समुदाय की कला और शिल्प को बड़े मंच पर प्रदर्शित किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रेम कृष्ण ने संकेत दिया कि इस बार महोत्सव में पांच नए प्रमुख आयोजन शामिल किए जा रहे हैं, जिनका खुलासा केवल कार्यक्रम स्थल पर ही किया जाएगा। किसान नेता ब्रजेश भाटी ने कहा कि महोत्सव के बाद युवा जागरूकता कार्यक्रम, गुर्जर महापुरुषों के योगदान का प्रचार, पारंपरिक ‘गुर्जरी थाली’ का प्रसार, सकरात व तीज जैसे त्योहारों का आयोजन, नारी प्रतिभा सम्मान, क्रांति चक्र अवॉर्ड के माध्यम से 1857 के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानी परिवारों का सम्मान होगा। साथ ही सेमिनार, वर्कशॉप, परिचर्चा, सांस्कृतिक यात्राएं, गुर्जर संवाद, भजन मंच, गुर्जरी फैशन शो और होली गुर्जर गायन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर समाजसेवी बब्बल भाटी, किसान नेता ब्रजेश भाटी, राजेंद्र नागर, भूपेंद्र भाटी, योगेंद्र, विकल, सेंसर भाटी, इंदर प्रधान, अजय नागर, चैनपाल प्रधान, वीरेंद्र पोसवाल, कुलदीप, राहुल नागर एडवोकेट सहित अनेक लोग मौजूद रहे।