{"_id":"68f5467629617e9d240dea4b","slug":"threatened-by-posing-as-raw-agent-demanded-extortion-of-rs-10-lakh-na-news-c-25-1-agr1034-897253-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: राॅ का एजेंट बनकर धमकाया, 10 लाख रुपये चाैथ मांगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: राॅ का एजेंट बनकर धमकाया, 10 लाख रुपये चाैथ मांगी
विज्ञापन

विज्ञापन
आगरा। एक निजी कंपनी के डायरेक्टर ने पूर्व कर्मचारी पर 10 लाख रुपये चाैथ मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर न्यू आगरा थाने में केस दर्ज किया गया है।
सिद्धार्थ एन्क्लेव, मऊ रोड निवासी दीपेश गोयल ने केस दर्ज कराया। बताया कि वह एक कंपनी के डायरेक्टर और एक फर्म में साझीदार हैं। उनका कार्यालय जवाहर नगर में है। कंपनी और फर्म के ऑटो मोबाइल्स के पार्टस आदि का निर्माण एवं क्रय-विक्रय का व्यापार विदेशों में भी होता है। उन्होंने व्यापार में सलाहकार के रूप में दिल्ली निवासी मानस कुमार मन्ना को कार्यालय में नियुक्त किया था।
आरोप लगाया कि मानस कुमार को फर्म के विषय में सभी जानकारी थी। वह कंपनी की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का प्रयोग करता था। अपने विजिटिंग कार्ड पर वीपी कॉरपोरेट अफेयर भी लिखा हुआ था। 6 महीने से उसने काम पर आना कम कर दिया। महीने में 1 या 2 बार ही आता था। मगर काम भी नहीं करता था।
पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं देता था। बाद में पता चला कि वह डाटा की चोरी कर रहा है। दूसरी कंपनियों को लाभ पहुंचा रहा था। इस पर उसको हटा दिया। ऑफिशियल ई-मेल आईडी एवं मोबाइल फोन को बंद कर दिया। उससे कंपनी का लैपटॉप और मोबाइल फोन एस-9 वापस करने के लिए बोला तो वापस नहीं किया।
आरोप है कि तभी से वह रंजिश मान रहा है। तब से वो धमकी दे रहा है। 10 लाख रुपये देने का दबाव बना रहा है। खुद को राॅ का एजेंट बताता है। आरोपी ने पत्नी और भाई को भी जान से मारने की धमकी दी है। मामले में मानस कुमार, उसकी पत्नी और तपस गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।

Trending Videos
सिद्धार्थ एन्क्लेव, मऊ रोड निवासी दीपेश गोयल ने केस दर्ज कराया। बताया कि वह एक कंपनी के डायरेक्टर और एक फर्म में साझीदार हैं। उनका कार्यालय जवाहर नगर में है। कंपनी और फर्म के ऑटो मोबाइल्स के पार्टस आदि का निर्माण एवं क्रय-विक्रय का व्यापार विदेशों में भी होता है। उन्होंने व्यापार में सलाहकार के रूप में दिल्ली निवासी मानस कुमार मन्ना को कार्यालय में नियुक्त किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप लगाया कि मानस कुमार को फर्म के विषय में सभी जानकारी थी। वह कंपनी की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का प्रयोग करता था। अपने विजिटिंग कार्ड पर वीपी कॉरपोरेट अफेयर भी लिखा हुआ था। 6 महीने से उसने काम पर आना कम कर दिया। महीने में 1 या 2 बार ही आता था। मगर काम भी नहीं करता था।
पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं देता था। बाद में पता चला कि वह डाटा की चोरी कर रहा है। दूसरी कंपनियों को लाभ पहुंचा रहा था। इस पर उसको हटा दिया। ऑफिशियल ई-मेल आईडी एवं मोबाइल फोन को बंद कर दिया। उससे कंपनी का लैपटॉप और मोबाइल फोन एस-9 वापस करने के लिए बोला तो वापस नहीं किया।
आरोप है कि तभी से वह रंजिश मान रहा है। तब से वो धमकी दे रहा है। 10 लाख रुपये देने का दबाव बना रहा है। खुद को राॅ का एजेंट बताता है। आरोपी ने पत्नी और भाई को भी जान से मारने की धमकी दी है। मामले में मानस कुमार, उसकी पत्नी और तपस गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।