{"_id":"6967d6a90101d5043502c96b","slug":"two-lift-engineers-fall-prey-to-just-dial-scam-noida-news-c-24-1-pal1005-120896-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: जस्ट डायल के झांसे में फंसे दो लिफ्ट इंजीनियर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: जस्ट डायल के झांसे में फंसे दो लिफ्ट इंजीनियर
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
-बदमाशों ने हथियार के बल पर बंधक बनाकर फोन से 2.60 लाख रुपये कर लिए ट्रांसफर
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। थाना क्षेत्र में जस्ट डायल के जरिए दो इंजीनियरों को फंसाकर लूट और अपहरण किया गया है। पुलिस के अनुसार, दिल्ली के पालम कॉलोनी निवासी पवन राज साहू और उनके साथी अमित पाल लिफ्ट लगाने का काम करते हैं। जानकारी के अनुसार, 9 जनवरी को पवन के पास जस्ट डायल के जरिए लिफ्ट लगाने की इंक्वायरी आई। क्लाइंट ने नया प्रोजेक्ट दिखाकर उन्हें हथीन बुलाया। 12 जनवरी की शाम करीब 6 बजे दोनों इंजीनियर हथीन के एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे, जहां उनका इंतजार बाइक सवार दो युवक कर रहे थे।
बदमाशों ने दोनों को एक कार्यालय में ले जाकर बंधक बना लिया। वहां पहले से मौजूद अन्य चार साथी भी थे। अमित के सिर पर तमंचा तानकर उन्हें डराया गया। इसके बाद दोनों को पास के सरसों के खेत में ले जाकर रात करीब साढ़े दस बजे तक पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। बदमाशों ने पीड़ितों के फोेन का इस्तेमाल कर उनके बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड से 2.10 लाख और 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। लूट के बाद बदमाश फोन और स्कूटी की चाबी वहीं फेंककर फरार हो गए। पीड़ितों ने किसी तरह पुलिस थाना पहुंचकर घटना की सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिटी पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर जांच की गई। इस मामले को सुलझाने के लिए संबंधित केस की जांच एविटी सीआईए हथीन को सौंपी गई है। लिफ्ट इंजीनियरों को जिस मोबाइल नम्बर के माध्यम से बुलाया गया वह मोबाइल नंबर पुलिस को मिल गया है। संबंधित मोबाइल नंबर की सिम के आधार पर और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आरोपियों की खोज की जा रही है। लूटपाट जहां की गई है वह स्थल हथीन उटावड रोड स्थित पेट्रोल पंप के निकट है। एविटी स्टाफ प्रभारी दीपक गुलिया की टीम ने आरोपियों की खोज के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई है।