{"_id":"6967d7427f95adfede047d7f","slug":"thousands-stolen-after-holding-woman-hostage-in-home-noida-news-c-24-1-pal1005-120885-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: महिला को घर में बंधक बनाकर हजारों की चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: महिला को घर में बंधक बनाकर हजारों की चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
-गांव अधोप में हुई वारदात, चोरों ने 50 हजार रुपये, मोबाइल समेत अन्य सामान के साथ गाय भी चुराई
-शहरी क्षेत्र में हुई एक अन्य घटना में चोरों ने पुस्तक भंडार को बनाया निशाना
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल।
जिले में चोरी घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बीते 48 घंटों के भीतर हुई दो बड़ी वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने एक ओर ग्रामीण क्षेत्र में एक घर को निशाना बनाया तो दूसरी ओर शहर के व्यस्त बाजार में स्थित एक प्रसिद्ध पुस्तक भंडार में सेंधमारी कर लाखों का सामान चुरा लिया। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना हथीन के थाना बहीन क्षेत्र के गांव अंधोप की है। गांव निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 जनवरी को वह अपने परिवार के साथ बीमार रिश्तेदार को देखने घर से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान सुनसान घर पाकर चोरों का एक गिरोह अंदर घुस आया। घर में अकेली मौजूद उनकी वृद्ध मां को चोरों ने एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया और बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर से करीब पचास हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन, वाशिंग मशीन, टीवी, कंप्यूटर और पानी की मोटर चोरी करके ले गए। इसके साथ ही चोरों ने रसोई गैस सिलेंडर और 20 लीटर दूध देने वाली एक गाय भी चुराकर फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, दूसरे मामले में शहर के मुख्य बाजार मीनार गेट स्थित जितेंद्र पुस्तक भंडार में चोरी हो गई। दुकान मालिक हर्ष जिंदल के अनुसार 12 और 13 जनवरी की मध्यरात्रि चोरों ने दुकान की ग्रिल तोड़कर अंदर प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में चार युवक साफ नजर आ रहे हैं, जो रात करीब एक से तीन बजे के बीच में चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। चोर दुकान से लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद और कीमती सामना चुरा ले गए। शहर थाना पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।