{"_id":"6967d7902e8802204b0bc9f5","slug":"liquor-mafia-attacked-a-youth-with-deadly-weapons-noida-news-c-24-1-pal1005-120887-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Noida News: शराब माफिया ने किया युवक पर जानलेवा हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Noida News: शराब माफिया ने किया युवक पर जानलेवा हमला
विज्ञापन
गंभीर रूप से घायल दीपक।
विज्ञापन
-मुख्य आरोपी समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। शहर थाना क्षेत्र के ढेर मोहल्ले में अवैध शराब के कारोबार का विरोध करने पर शराब माफिया से जुड़े लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों से किए इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने पीड़ित के भाई की शिकायत पर मुख्य आरोपी समेत चार लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ढेर मोहल्ले निवासी अशोक ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई दीपक काफी समय से इलाके में अवैध और नकली शराब की बिक्री का विरोध करता आ रहा था। इसी रंजिश के चलते 6 नवंबर की रात करीब 10 बजे मोहल्ले की चौपाल के पास पहले घात लगाए बैठे नरेंद्र (पुत्र बिरजू) और उसके तीन नकाबपोश साथियों ने दीपक पर हमला कर दिया। आरोपियों ने डंडों से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के दौरान शोर सुनकर पड़ोसी कल्याण मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव कर दीपक की जान बचाई। आरोपित जाते समय उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। हमलावरों के डर से दीपक राजस्थान के जाटौली में अपने एक दोस्त के घर छिपकर रहने लगा। दो जनवरी को अचानक दीपक की तबीयत बिगड़ गई परिजन उसे मथुरा, जयपुर और बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने पुरानी गंभीर चोटों के चलते उसकी हालत चिंताजनक बताते हुई बचने की संभावना कम जताई, जिसके बाद उसे घर भेज दिया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। शहर थाना क्षेत्र के ढेर मोहल्ले में अवैध शराब के कारोबार का विरोध करने पर शराब माफिया से जुड़े लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों से किए इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने पीड़ित के भाई की शिकायत पर मुख्य आरोपी समेत चार लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ढेर मोहल्ले निवासी अशोक ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई दीपक काफी समय से इलाके में अवैध और नकली शराब की बिक्री का विरोध करता आ रहा था। इसी रंजिश के चलते 6 नवंबर की रात करीब 10 बजे मोहल्ले की चौपाल के पास पहले घात लगाए बैठे नरेंद्र (पुत्र बिरजू) और उसके तीन नकाबपोश साथियों ने दीपक पर हमला कर दिया। आरोपियों ने डंडों से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के दौरान शोर सुनकर पड़ोसी कल्याण मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव कर दीपक की जान बचाई। आरोपित जाते समय उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। हमलावरों के डर से दीपक राजस्थान के जाटौली में अपने एक दोस्त के घर छिपकर रहने लगा। दो जनवरी को अचानक दीपक की तबीयत बिगड़ गई परिजन उसे मथुरा, जयपुर और बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने पुरानी गंभीर चोटों के चलते उसकी हालत चिंताजनक बताते हुई बचने की संभावना कम जताई, जिसके बाद उसे घर भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन