{"_id":"6931942a4a77752ce4042b80","slug":"four-day-police-remand-of-lawyer-rizwan-main-accused-in-pak-espionage-and-terror-funding-case-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाक जासूसी और टेरर फंडिंग मामला: रिजवान की पुलिस रिमांड चार दिन बढ़ी, 14 दिन न्यायिक हिरासत में अजय अरोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पाक जासूसी और टेरर फंडिंग मामला: रिजवान की पुलिस रिमांड चार दिन बढ़ी, 14 दिन न्यायिक हिरासत में अजय अरोड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, नूंह
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 04 Dec 2025 07:31 PM IST
सार
नूंह में पाकिस्तानी जासूसी और फंडिंग केस में अदालत ने मुख्य आरोपी रिजवान की रिमांड चार दिन बढ़ाई। उसके साथी अजय अरोड़ा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। दोनों को कड़ी सुरक्षा में मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया गया।
विज्ञापन
मुख्य आरोपी रिजवान की पुलिस रिमांड चार दिन बढ़ी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नूंह जिले में पाकिस्तानी जासूसी और आतंकवाद फंडिंग मामले में गुरुवार को बड़ा अपडेट सामने आया है। मुख्य आरोपी युवा वकील रिजवान को सीजेएम छवि गोयल की अदालत ने चार दिन की अतिरिक्त पुलिस रिमांड पर भेज दिया, जबकि उसके साथी मिठाई विक्रेता अजय अरोड़ा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Trending Videos
गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे दोनों आरोपियों की पिछली रिमांड खत्म होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया। इससे पहले दोनों का तावडू सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया गया। अदालत में जांच अधिकारी और डीएसपी अभिमन्यू सहित पूरी टीम मौजूद रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिजवान पर आरोप है कि वह हवाला के जरिए विदेश से पैसा लेकर पंजाब में देशविरोधी गतिविधियों को फंडिंग करता था। वह लगातार पंजाब आना-जाना करता रहा और उसके बैंक खातों में बड़े पैमाने पर संदिग्ध लेन-देन के सबूत पुलिस को मिले हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक की पूछताछ में रिजवान ने कबूल किया है कि उसने करीब 35 लाख रुपये मिठाई विक्रेता अजय अरोड़ा को दिए थे। जबकि इससे अलग-अलग राशि उसने पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में भी दी थी। अजय अरोड़ा ने यह रकम अपनी दुकान के मालिक परमजीत चढ्ढा को दी, जो फिलहाल विदेश में है। अमृतसर व जालंधर से पकड़े गए अन्य आरोपियों की भूमिका भी इसी फंड ट्रांसफर चेन में सामने आई है।
सभी के बैंक खातों की गहन जांच जारी है। मामले में अब तक कुल पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। सबसे पहले रिजवान को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पंजाब के जालंधर व अमृतसर से अन्य गिरफ्तारियां हुईं। एसपी ने विशेष जांच दल गठित किया है, जिसमें तीन डीएसपी और दो थाना प्रभारी शामिल हैं। एसआईटी की एक टीम अभी भी पंजाब में सक्रिय है और पिछले कुछ दिनों में 3-4 बार पंजाब का दौरा कर चुकी है।
पुलिस को उम्मीद है कि रिजवान से चार दिन की नई रिमांड के दौरान और अहम खुलासे होंगे और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकेगा। मामला तावडू सदर थाने में दर्ज है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इस प्रकरण में अभी तक एसपी राजेश कुमार की ओर से एक प्रेस वार्ता दो दिन पहले जरूर की गई थी। लेकिन जांच टीम की ओर से एक बार भी आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं बचाव पक्ष के वकील का कहना है कि पुलिस आठ दिन की रिमांड में कोई खास सबूत नहीं जुटा सकी और आगे भी कोई सबूत नहीं मिलेंगे।