{"_id":"69325648ccef40e98705cbd2","slug":"husband-and-wife-died-in-road-accident-in-nuh-and-remained-trapped-in-car-for-nine-hours-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर खौफनाक हादसा: कार में नौ घंटे तक तड़पते रहे कपल, पति की बाहों में मिला पत्नी का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर खौफनाक हादसा: कार में नौ घंटे तक तड़पते रहे कपल, पति की बाहों में मिला पत्नी का शव
अमर उजाला नेटवर्क, नूंह
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 05 Dec 2025 09:21 AM IST
सार
Nuh Road Accident: राजस्थान के करौली जिले के रहने वाले लच्छी राम और उनकी पत्नी कुसुमलता की वैगनआर कार को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों रातभर तड़पते रहे, लेकिन न तो एनएचएआई पेट्रोलिंग पहुंची और न ही एम्बुलेंस पहुंची।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चैनल प्वाइंट 30.900 के पास बुधवार देर रात सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान लक्ष्मी राम व उनकी पत्नी कुसुमलता निवासी कोटापुरियान का पुरा, हिण्डौन सिटी जिला करौली (राजस्थान) के रूप में हुई है। दोनों वैगनआर कार से दिल्ली जा रहे थे।
Trending Videos
हादसे ने सरकार के उन दावाें की पोल भी खोलकर रख दी जिसमें एक्सप्रेसवे पर सीसीटीवी कैमरे, पुलिस व एनएचएआई के लगातार गश्त की बात कही जाती है। हादसा रात करीब 12 बजे हुआ, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को सुबह करीब आठ बजे मिली। अस्पताल में न पहुंचाने के कारण दोनों रातभर घटनास्थल पर ही तड़पते रहे और दम तोड़ दिया। इस दौरान न तो उन तक नेशनल हाईवे अथॉरिटी की कोई पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची और न ही एंबुलेंस।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन देवी सिंह ने तहरीर में बताया कि शाम करीब 7 बजे उनका बेटा-बहू कार से दिल्ली गए थे। रात को हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उनकी कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों की मौत हुई। कहा कि रातभर दोनों के मोबाइल पर कॉल करते रहे।
पति के साथ था पत्नी का शव
गाड़ी को लक्ष्मी राम चला रहे था जबकि उसकी पत्नी कुसुमलता साइड सीट पर बैठी थी। जिस समय पुलिस ने शवों को गाड़ी से निकाला उस समय पति की बाहों में उनकी पत्नी का शव था। आशंका है कि दुर्घटना के बाद पहले पत्नी की मौत हुई। पति ने गाड़ी से बाहर निकलने का प्रयास किया होगा, लेकिन जब वो सफल नहीं पाए तो साइड सीट पर बैठी पत्नी तक पहुंचे और उसे अपनी बाहों में ले लिया होगा। उसके बाद उनकी भी मौत हो गई।