{"_id":"666dc371e7189247af056634","slug":"police-arrested-four-ganja-smugglers-in-delhi-2024-06-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: जवानों के घरेलू सामान के बीच छिपाकर ले जा रहे थे गांजा, चार तस्कर गिरफ्तार; 245.500 किलो गांजा बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: जवानों के घरेलू सामान के बीच छिपाकर ले जा रहे थे गांजा, चार तस्कर गिरफ्तार; 245.500 किलो गांजा बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Sat, 15 Jun 2024 10:30 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्वी जिला पुलिस ने ट्रक में गांजा छिपाकर ले जा रहे तस्कर व उसके तीन साथियों को दिल्ली कैंट इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस को शक न हो इसलिए तस्करों ने उस ट्रक का तस्करी में इस्तेमाल किया, जिसमें एक सेना और बीएसएफ के जवानों का घरेलू सामान लेकर दिल्ली आ रहे थे।

crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्वी जिला पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कूच विहार से ट्रक में गांजा छिपाकर ले जा रहे तस्कर व उसके तीन साथियों को दिल्ली कैंट इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी इंद्रपाल, फरीदाबाद निवासी मनीष, यूपी के गाजियाबाद निवासी लुबलू चौधरी व गौतमबुद्धनगर निवासी मोहम्मद फैयाज उर्फ हाफिज के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से करीब 245.500 किलोग्राम गांजा व एक ट्रक बरामद किया है। पुलिस को शक न हो इसलिए तस्करों ने उस ट्रक का तस्करी में इस्तेमाल किया, जिसमें एक सेना और बीएसएफ के जवानों का घरेलू सामान लेकर दिल्ली आ रहे थे।

Trending Videos
पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि हरियाणा नंबर के ट्रक से ड्राइवर घरेलू सामानों के बीच बड़ी मात्रा में गांजा छिपाकर दिल्ली आने वाले है। सूचना के बाद चार-पांच जून की मध्यरात्रि को गाजीपुर सब्जी मंडी के पास जाल बिछाया गया। वहां पर दो लोग ट्रक से प्लास्टिक की पेटी उतारते हुए दिखे। टीम ने उन दोनों को पकड़ लिया। उनकी पहचान हरियाणा निवासी ट्रक चालक इंद्रपाल और फरीदाबाद निवासी हेल्पर मनीष के तौर पर हुई। तलाशी लेने पर 215 किलो गांजा बरामद हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने एक सेना के जवान और बीएसएफ के जवान के घरेलू सामान जैसे टेबल, कुर्सी, फ्रिज और अन्य सामान के बीच में गांजा छिपा रखा था। जांच के दौरान आरोपी इंद्रपाल ने बताया कि यह गांजा गाजियाबाद के वसुंधरा में रहने वाले लुबलू चौधरी तक पहुंचाना था। इसके बाद लुबलू चौधरी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 22 किलो गांजा बरामद हुआ। आखिर में उनके चौथे साथी मो. फैयाज गाजियाबाद के चिपियाना गांव से गिरफ्तार किया गया। उसके घर से 8.5 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी इंद्रपाल और मोहम्मद फैयाज पर पहले से एनडीपीएस एक्ट के मामले में शामिल रहे हैं।