{"_id":"68179b285138044c80081984","slug":"police-arrested-the-accused-who-killed-two-people-in-delhi-2025-05-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: दो लोगों की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बचने के लिए दाढ़ी-बाल हटाए; फुटपाथ पर सोता था नंद किशोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: दो लोगों की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बचने के लिए दाढ़ी-बाल हटाए; फुटपाथ पर सोता था नंद किशोर
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 04 May 2025 10:26 PM IST
सार
आदर्श नगर में पार्किंग विवाद में बुजुर्ग ने चाकू से हमला कर दो युवकों की हत्या कर दी थी। वहीं, एक शख्स घायल हो गया था। सीसीटीवी और व्हाट्सऐप ग्रुप की मदद से पुलिस ने सिग्नेचर ब्रिज के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी टीटू पहाड़ी गिरोह से जुड़ा है।
विज्ञापन
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर पश्चिम जिले के आदर्श नगर इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक 65 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। वारदात 20 अप्रैल की रात की है। आरोपी की पहचान नंद किशोर के तौर पर हुई है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी के पास गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 20 अप्रैल की रात आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास दो युवकों की हत्या की सूचना मिली। घटना में मृतकों का दोस्त आबिद भी घायल हुआ था। आबिद की शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज की गई। जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने वारदात स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इससे पता चला कि वारदात को अंजाम किसी दाढ़ी वाले शख्स ने की है।
सिग्नेचर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया
पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी बुजुर्ग ई-रिक्शा पर बैठकर शालीमार बाग से होते हुए नानक प्याऊ गुरुद्वारा की ओर जाता दिखा। यहां से वह सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के अंदर गया और लोगों में घुल-मिलकर भाग निकला। आरोपी की स्पष्ट फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने बाइक से घर-घर सामान पहुंचाने वाले युवकों के व्हाट्सऐप ग्रुप पर उसे प्रसारित कर तलाश करने को कहा। शनिवार को संदिग्ध को सिग्नेचर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया।
पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी और बाल हटा दिए
पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी और बाल हटा दिए थे। आरोपी नंद किशोर ने बताया कि वह फुटपाथ पर सोता है। घटना वाली रात वह दोस्तों के साथ नशा कर रहा था, तभी वैन चालक कमल ने उसके बगल में वाहन खड़ा कर दिया। इसी बात को लेकर उसकी कमल से कहासुनी हो गई। इस पर कमल अपने दोस्तों अमजद और आबिद को बुला लाया। तीनों मिलकर आरोपी को धमकाने लगे। इसे लेकर कुछ देर विवाद चलने के बाद नंद किशोर ने झोले से चाकू निकालकर हमला कर दिया। जिसमें कमल और अमजद की मौत की गई, जबकि आबिद घायल हो गया।
आपराधिक गिरेाह से जुड़ा है आरोपी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी नंद किशोर पर दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस पर पहली एफआईआर 1983 में उत्तरी जिले के सब्जी मंडी थाने में दर्ज हुई थी। वह राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है। 15 साल की उम्र में घर से भाग कर दिल्ली आ गया और टीटू पहाड़ी गिरोह में शामिल हो गया। यह गिरोह पुरानी दिल्ली में मौजूद सिनेमा हाल के बाहर जेबतराशी करता था। आरोपी पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं।
Trending Videos
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 20 अप्रैल की रात आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास दो युवकों की हत्या की सूचना मिली। घटना में मृतकों का दोस्त आबिद भी घायल हुआ था। आबिद की शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज की गई। जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने वारदात स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इससे पता चला कि वारदात को अंजाम किसी दाढ़ी वाले शख्स ने की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिग्नेचर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया
पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी बुजुर्ग ई-रिक्शा पर बैठकर शालीमार बाग से होते हुए नानक प्याऊ गुरुद्वारा की ओर जाता दिखा। यहां से वह सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के अंदर गया और लोगों में घुल-मिलकर भाग निकला। आरोपी की स्पष्ट फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने बाइक से घर-घर सामान पहुंचाने वाले युवकों के व्हाट्सऐप ग्रुप पर उसे प्रसारित कर तलाश करने को कहा। शनिवार को संदिग्ध को सिग्नेचर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया।
पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी और बाल हटा दिए
पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी और बाल हटा दिए थे। आरोपी नंद किशोर ने बताया कि वह फुटपाथ पर सोता है। घटना वाली रात वह दोस्तों के साथ नशा कर रहा था, तभी वैन चालक कमल ने उसके बगल में वाहन खड़ा कर दिया। इसी बात को लेकर उसकी कमल से कहासुनी हो गई। इस पर कमल अपने दोस्तों अमजद और आबिद को बुला लाया। तीनों मिलकर आरोपी को धमकाने लगे। इसे लेकर कुछ देर विवाद चलने के बाद नंद किशोर ने झोले से चाकू निकालकर हमला कर दिया। जिसमें कमल और अमजद की मौत की गई, जबकि आबिद घायल हो गया।
आपराधिक गिरेाह से जुड़ा है आरोपी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी नंद किशोर पर दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस पर पहली एफआईआर 1983 में उत्तरी जिले के सब्जी मंडी थाने में दर्ज हुई थी। वह राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है। 15 साल की उम्र में घर से भाग कर दिल्ली आ गया और टीटू पहाड़ी गिरोह में शामिल हो गया। यह गिरोह पुरानी दिल्ली में मौजूद सिनेमा हाल के बाहर जेबतराशी करता था। आरोपी पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं।