{"_id":"691a3995ff80a7b4010d8da9","slug":"red-fort-blast-four-days-after-the-blast-people-coming-to-the-red-fort-again-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Red Fort Blast: धमाके के चार दिन बाद लौटी एतिहासिक लाल किले पर रौनक, पर विदेशी सैलानियों की चिंता बरकरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Red Fort Blast: धमाके के चार दिन बाद लौटी एतिहासिक लाल किले पर रौनक, पर विदेशी सैलानियों की चिंता बरकरार
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 17 Nov 2025 02:23 AM IST
सार
अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा को ज्यादा मजबूत किया गया है ताकि पर्यटक बिना चिंता के भ्रमण कर सकें।
विज्ञापन
red fort file pic
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लाल किले के पास हुए धमाके के चार दिन बाद ऐतिहासिक धरोहर रविवार को दोबारा पर्यटकों के लिए खोल दी गई। इतिहास प्रेमी और दूर-दराज से आए पर्यटकों ने लाल किले का दीदार किया। हालांकि धमाके के बाद बहुत कम लोग ही लाल किला देखने पहुंचे। अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा को ज्यादा मजबूत किया गया है ताकि पर्यटक बिना चिंता के भ्रमण कर सकें।
Trending Videos
एएसआई ने अधिसूचना जारी कर बताया था कि सुरक्षा एजेंसियों की जांच पूरी होने के बाद लाल किला परिसर को खोलने का निर्णय लिया गया है। एएसआई के अनुसार, पुलिस ने धमाके से जुड़ी सारी छानबीन पूरी कर ली हैं। अब पर्यटक सामान्य नियमों के तहत लाल किला परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। स्थानीय गाइड्स का कहना है कि चार दिनों में आमदनी लगभग शून्य हो गई थी। लाल किला खुलने से उम्मीद है कि इस हफ्ते से भीड़ वापस लौटेगी, खासकर विदेशी पर्यटक।
विज्ञापन
विज्ञापन
विदेशी सैलानियों की चिंता बरकरार
हालांकि धमाके के बाद कई विदेशी पर्यटकों ने दिल्ली में अपनी यात्रा योजनाएं बदल दी थीं। ट्रैवल एजेंसियों का कहना है कि पूछताछ अभी भी कम है, लेकिन लाल किला खुलने के बाद स्थिति धीरे-धीरे सुधर सकती है।
लाल किला क्यों महत्वपूर्ण है?
यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल लाल किला न केवल दिल्ली का प्रमुख पर्यटन केंद्र है बल्कि रोजाना हजारों देसी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद भी है। इस साल के सितंबर माह तक लाल किले का दीदार 29 लाख 63 हजार 710 (2963710) पर्यटकों ने किया था। इन्हीं आंकड़ों से अंदाजा है कि इसके बंद रहने से दिल्ली के टूरिज्म सर्किट पर बड़ा असर पड़ा है।
लाल किले में सुरक्षा
- मुख्य द्वार पर अतिरिक्त मेटल डिटेक्टर लगाए गए
- किले में पुलिस की बीट पेट्रोलिंग बढ़ी
- सीसीटीवी निगरानी दोगुनी
- बैग और सामान की दो-स्तरीय चेकिंग
कब-क्या हुआ
- बीते सोमवार : शाम 6:52 बजे लाल किले के पास धमाका, 13 की मौत
- मंगलवार: एएसआई ने पर्यटकों के लिए लाल किला बंद किया
- बुध–शुक्र: सुरक्षा एजेंसियों ने फोरेंसिक जांच और पुलिस ने छानबीन पूरी की
- शनिवार: पुलिस ने जांच के बाद लाल किला खोलने की दी अनुमति
- रविवार : लाल किला फिर से आम पर्यटकों के लिए खोल दिया गया