सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Red Fort Blast: Four days after the blast, People coming to the Red Fort again.

Red Fort Blast: धमाके के चार दिन बाद लौटी एतिहासिक लाल किले पर रौनक, पर विदेशी सैलानियों की चिंता बरकरार

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Mon, 17 Nov 2025 02:23 AM IST
सार

अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा को ज्यादा मजबूत किया गया है ताकि पर्यटक बिना चिंता के भ्रमण कर सकें।

विज्ञापन
Red Fort Blast: Four days after the blast, People coming to the Red Fort again.
red fort file pic - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लाल किले के पास हुए धमाके के चार दिन बाद ऐतिहासिक धरोहर रविवार को दोबारा पर्यटकों के लिए खोल दी गई। इतिहास प्रेमी और दूर-दराज से आए पर्यटकों ने लाल किले का दीदार किया। हालांकि धमाके के बाद बहुत कम लोग ही लाल किला देखने पहुंचे। अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा को ज्यादा मजबूत किया गया है ताकि पर्यटक बिना चिंता के भ्रमण कर सकें।

Trending Videos


एएसआई ने अधिसूचना जारी कर बताया था कि सुरक्षा एजेंसियों की जांच पूरी होने के बाद लाल किला परिसर को खोलने का निर्णय लिया गया है। एएसआई के अनुसार, पुलिस ने धमाके से जुड़ी सारी छानबीन पूरी कर ली हैं। अब पर्यटक सामान्य नियमों के तहत लाल किला परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। स्थानीय गाइड्स का कहना है कि चार दिनों में आमदनी लगभग शून्य हो गई थी। लाल किला खुलने से उम्मीद है कि इस हफ्ते से भीड़ वापस लौटेगी, खासकर विदेशी पर्यटक।
विज्ञापन
विज्ञापन


विदेशी सैलानियों की चिंता बरकरार
हालांकि धमाके के बाद कई विदेशी पर्यटकों ने दिल्ली में अपनी यात्रा योजनाएं बदल दी थीं। ट्रैवल एजेंसियों का कहना है कि पूछताछ अभी भी कम है, लेकिन लाल किला खुलने के बाद स्थिति धीरे-धीरे सुधर सकती है।
लाल किला क्यों महत्वपूर्ण है?

यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल लाल किला न केवल दिल्ली का प्रमुख पर्यटन केंद्र है बल्कि रोजाना हजारों देसी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद भी है। इस साल के सितंबर माह तक लाल किले का दीदार 29 लाख 63 हजार 710 (2963710) पर्यटकों ने किया था। इन्हीं आंकड़ों से अंदाजा है कि इसके बंद रहने से दिल्ली के टूरिज्म सर्किट पर बड़ा असर पड़ा है।

लाल किले में सुरक्षा

  • मुख्य द्वार पर अतिरिक्त मेटल डिटेक्टर लगाए गए
  • किले में पुलिस की बीट पेट्रोलिंग बढ़ी
  • सीसीटीवी निगरानी दोगुनी
  • बैग और सामान की दो-स्तरीय चेकिंग

कब-क्या हुआ

  • बीते सोमवार : शाम 6:52 बजे लाल किले के पास धमाका, 13 की मौत
  • मंगलवार: एएसआई ने पर्यटकों के लिए लाल किला बंद किया
  • बुध–शुक्र: सुरक्षा एजेंसियों ने फोरेंसिक जांच और पुलिस ने छानबीन पूरी की
  • शनिवार: पुलिस ने जांच के बाद लाल किला खोलने की दी अनुमति
  • रविवार : लाल किला फिर से आम पर्यटकों के लिए खोल दिया गया
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed