सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Republic Day: Full dress rehearsal on 23 january... Check your route

Republic Day: राजधानी में फुल ड्रेस रिहर्सल कल... रूट देखकर चलें, नई दिल्ली और मध्य क्षेत्र में जाने से बचें

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Thu, 22 Jan 2026 03:24 AM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे नई दिल्ली, मध्य दिल्ली व दक्षिण दिल्ली में आने बचें।
 

Republic Day: Full dress rehearsal on 23 january... Check your route
स्वतंत्रता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, file - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गणतंत्र दिवस-2026 की फुल ड्रेस रिहर्सल शुक्रवार 23 जनवरी को है। इसके चलते कई मार्ग प्रभावित रहेंगे, जबकि कई मार्ग बंद रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे नई दिल्ली, मध्य दिल्ली व दक्षिण दिल्ली में आने बचें।

Trending Videos


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार फुल ड्रेस रिहर्सल सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागोन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की गोल चक्कर वाली प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर से होते हुए लाल किले पर समाप्त होगी। रिहर्सल के चलते बृहस्पतिवार को शाम 6 बजे से शुक्रवार को परेड के अंत तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर किसी भी यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बृहस्पतिवार को रात 11 बजे से परेड समाप्त होने तक रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर कर्तव्य पथ पर क्रॉस-ट्रैफिक भी नहीं होगा। आगे कहा गया है कि सी-हेक्सागन-इंडिया गेट शुक्रवार सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक बंद रहेगा। सुबह 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात की अनुमति नहीं होगी। परेड की आवाजाही के आधार पर ही क्रॉस-ट्रैफिक की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक परेड रूट से बचें।

मेट्रो उपलब्ध रहेगी
ड्रेस रिहर्सल समारोह के दौरान सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। हालांकि उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक आवाजाही पर अभी कोई प्रतिबंध नहीं है। एडवाइजरी में लोगों से संभावित देरी से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने को कहा गया है।

बसों की आवाजाही को किया जाएगा कम
पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, आराम बाग रोड (पहाड़गंज), कमला मार्केट गोलचक्कर, दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम), प्रगति मैदान में सिटी बसों की आवाजाही कम कर दी जाएगी। गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें एनएच-24, रिंग रोड लेंगी और भैरों रोड पर समाप्त होंगी। ये भी कहा गया है कि एनएच-24 से आने वाले लोग रोड नंबर 56 पर राइट टर्न लेंगे और आईएसबीटी आनंद विहार पर समाप्त हो जाएंगे। गाजियाबाद से आने वाली बसों को वजीराबाद ब्रिज के लिए मोहन नगर से भोपुरा चुंगी की ओर डायवर्ट किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद व गुरुग्राम आदि पड़ोसी राज्यों की पुलिस से सहयोग मांगा है और उन्हें सूचित भी कर दिया है।

झांकी में दिखेगी बीकानेर की उस्ता कला
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली परेड में राजस्थान की झांकी 16वीं सदी की दुर्लभ उस्ता कला का सजीव प्रदर्शन करेगी।  बीकानेर की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक यह कला मुख्य रूप से ऊंट की खाल, लकड़ी और पत्थर पर शुद्ध सोने की पत्तियों व उभरे हुए डिजाइनों के साथ उकेरी जाती है। केंद्र सरकार ने 2023 में इस विशिष्ट कला को जीआई टैग प्रदान किया था।

राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव रजनीश हर्ष के अनुसार, झांकी के माध्यम से उस्ता कलाकारों की पारंपरिक महारत और उनके बेजोड़ उत्पादों को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जाएगा। झांकी का डिजाइन हरशिव शर्मा ने तैयार किया है, जिसमें ऊंटों के साथ राजस्थानी संगीत और पारंपरिक नृत्य की झलक भी दिखाई देगी।  गणतंत्र दिवस परेड में 30 झांकियां शामिल होंगी, जिनमें 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की हैं। ये सभी झांकियां स्वतंत्रता का मंत्र-वंदे मातरम और समृद्धि का मंत्र-आत्मनिर्भर भारत थीम पर आधारित हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed