सब्सक्राइब करें

शादी के घर में पसरा मातम: बाइक नीचे आने पर पलटी ट्रॉली, एक युवती की मौत; गर्भवती समेत 10 घायल; देखें तस्वीरें

संवाद न्यूज एजेंसी, खुर्जा Published by: विकास कुमार Updated Mon, 31 Mar 2025 05:14 PM IST
सार

- खुर्जा के एनएच 34 पर नगला शेखू गांव के पास हुआ हादसा
- कार की टक्कर लगने के बाद ट्रॉली के नीचे चली गई थी बाइक
- इसमें बाइक सवार दंपति और ट्रॉली सवार आठ लोग घायल हो गए

विज्ञापन
road accident happened near Nagla Sheikhu village on NH 34 of Khurja
मृतक नीतू और गमगीन परिजन - फोटो : अमर उजाला

यूपी के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के नगला शेखू गांव के पास कार की टक्कर लगने के बाद बाइक आगे चल रही ट्रॉली के नीचे घुस गई। इसके बाद ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें ट्रॉली सवार एक युवती की मौत हो गई। साथ ही बाइक सवार युवक व तीन माह की गर्भवती पत्नी और ट्रॉली सवार आठ लोग घायल हो गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार लोग शादी से पहले भात के लिए न्योता देने अलीगढ़ जा रहे थे।

Trending Videos
road accident happened near Nagla Sheikhu village on NH 34 of Khurja
अस्पताल के बाहर खड़े परिजन - फोटो : अमर उजाला

मामा के घर जा रहे थे
सलेमपुर चित्सोना निवासी ललित ने बताया कि उसकी 16 अप्रैल को शादी है। इसके चलते शादी की तैयारी चल रही थी। परिवार के लोग सोमवार को भात का न्योता देने के लिए जनपद अलीगढ़ गभाना के पास स्थित मनोहरा गांव में रहने वाले मामा के यहां जा रहे थे। इसके लिए लिए उनकी मां यशोदा, पिता पप्पू, छोटी बहन नीतू (21), बड़ी बहन कोमल और परिवार व पड़ोस की अन्य महिलाएं ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर रवाना हो गए थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
road accident happened near Nagla Sheikhu village on NH 34 of Khurja
गमगीन परिजन - फोटो : अमर उजाला

कार ने मारी बाइक को टक्कर
साथ में बाइक पर सवार होकर पीड़ित ललित और उनका दोस्त ललित भी जाने लगे। परिवार के लोग गीत गाते व ढोल बजाते हुए जा रहे थे। जब वह एनएच-34 पर खुर्जा के नगला शेखू गांव के पास पहुंचे। तभी पीछे चल रही बाइक अचानक कार की टक्कर से ट्रॉली के नीचे आ गई। इससे ट्रॉली का पहिया अनियंत्रित हो गया। इसमें ट्रॉली पलट गई। इसके बाद ही ट्रॉली में सवार लोगों ने बचाव के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। 

road accident happened near Nagla Sheikhu village on NH 34 of Khurja
अस्पताल में भर्ती घायल - फोटो : अमर उजाला

राहगीरों ने की मदद
वहीं राहगीरों ने बाइक सवार दंपती और ट्रॉली सवार लोगों को बचाने में जुट गए। राहगीरों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। तभी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को कैलाश अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने नीतू को मृत घोषित कर दिया। घायल पिता पप्पू, मां यशोदा, बहन कोमल और बाइक सवार मोहित व उनकी गर्भवती पत्नी श्वेता को भर्ती कराया। अन्य घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया, जिसमें अनीता, बबीता, सीमा, बबीता, बिरला थीं। 

विज्ञापन
road accident happened near Nagla Sheikhu village on NH 34 of Khurja
गमगीन परिजन - फोटो : अमर उजाला

तीन माह की गर्भवती है बाइक सवार महिला 
दशहरी गांव निवासी मोहित ने बताया कि सोमवार को वह बाइक से अपनी पत्नी श्वेता के साथ बुलंदशहर निवासी सास से मिलने गए थे, जिनकी तबीयत खराब चल रही थी। उनकी पत्नी श्वेता तीन माह की गर्भवती भी है। दोपहर एक बजे वह बुलंदशहर से वापस लौट रहे थे। हाइवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली सही गति में चल रही थी। उसी के पीछे वह भी चलने लगे। तभी अचानक एक कार ने जोरदार टक्कर मारी। इसमें वह दोनों बाइक समेत ट्रॉली के नीचे घुस गए। इसके बाद तो सीधा अस्पताल में होश आया। मोहित के दाएं हाथ, पैर व कमर में चोट है और श्वेता के पैर, कमर, हाथ में चोट है। चिकित्सक गर्भ को लेकर भी जांच कर रहे हैं। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed