{"_id":"67f6e04a68fa67975a00524d","slug":"solution-these-helmets-will-save-delhi-s-traffic-policemen-from-the-scorching-heat-2025-04-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"समाधान : दिल्ली के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गर्मी से बचाएंगे ये हेलमेट, ट्रायल के लिए अभी खरीदे जा रहे हैं 10","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
समाधान : दिल्ली के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गर्मी से बचाएंगे ये हेलमेट, ट्रायल के लिए अभी खरीदे जा रहे हैं 10
पुरुषोत्तम वर्मा, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 10 Apr 2025 03:45 AM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी अपने कर्मियों को राहत देने के लिए एयर कंडीशंड (एसी) हेलमेट खरीदने जा रही है। अभी शुरुआत में 10 एसी हेलमेट ही खरीदे जाएंगे।

कारगर उपाय...
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर भारत में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। लोग गर्मी से बचने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी अपने कर्मियों को राहत देने के लिए एयर कंडीशंड (एसी) हेलमेट खरीदने जा रही है। अभी शुरुआत में 10 एसी हेलमेट ही खरीदे जाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एसी हेलमेट देने का अभियान शुरू किया जाएगा।

Trending Videos
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त सत्यबीर कटारा ने बताया कि सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए एसी हेलमेट देने समेत कई कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी 10 एसी हेलमेट खरीदे जा रहे हैं। अभी ट्रायल के लिए इन हेलमेट को खरीदा जा रहा है। ट्रायल सफल होने पर जल्द ही पर्याप्त मात्रा में हेलमेट खरीदे जाएंगे। एसी हेलमेट एक सप्ताह में ट्रैफिक कर्मियों को दे दिए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये होता है एसी हेलमेट
एसी हेलमेट में कई ऐसी चीजें होती हैं जो इसे खास बनाती हैं। हेलमेट में वेंट है जिससे ठंडी हवा बहती है। इसमें प्लास्टिक शील्ड भी होती है जो आंखों को धूप से बचाती है। हेलमेट को शक्ति देने वाली बैटरी का पैक कमर पर पहना जाता है। जब बैटरी की पावर कम होने लगती है तो लाल बत्ती संकेत देती है कि हेलमेट को चार्ज करने की जरूरत है।
Delhi Weather : लू की लहर से मिलेगी राहत, आज करवट लेगा मौसम, तापमान में इतनी आएगी कमी; पढ़ें पूर्वानुमान
13 हजार से 17 हजार रुपये के बीच है कीमतट
एसी हेलमेट हैदराबाद की स्टार्ट-अप कंपनी जार्श सेफ्टी द्वारा बनाया गया है। एक्टिवकूलिंग हेलमेट इनबिल्ट एसी के साथ आता है और इसका वजन 200 ग्राम है, जो इसे पहनता है उसके लिए ये हेलमेट तापमान को 10-15 डिग्री सेल्सियस तक कम कर सकता है। रिचार्ज होने वाली ली-आयन बैटरी के जरिये ये हेलमेट ऑपरेट होता है। इसकी कीमत 13,000 रुपये से 17,000 रुपये के बीच है। हेलमेट को आईएसओ और ओएचएस सहित अन्य संस्थाओं द्वारा प्रमाणित किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसका कम पावर वाले एप्लिकेशन में भी खराब होने का जोखिम न के बराबर है।
सामान्य हेलमेट से कम वजन
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि एसी हेलमेट का वजन सामान्य हेलमेट से आधा है और हमारे पुलिसकर्मियों को यह बहुत आरामदायक लगा। पुलिसकर्मियों के लिए आरामदायक होने के बावजूद हेलमेट को स्वास्थ्य जोखिम के लिए जांचा जाएगा।
गर्मी से बचाने के लिए पुलिसकर्मियों के लिए ये कदम भी उठाए जा रहे
- 2000 यातायात पुलिस कर्मियों के लिए 2.5 लाख ओआरएस पाउच
- 2000 फील्ड-ड्यूटी कर्मियों के लिए यूवी धूप का चश्मा
- फील्ड व ड्यूटी पुलिस के लिए 600 छाते
- मयूर जग और उच्च आवश्यकता वाले स्थानों पर वाटर कूलर लगाए जाएंगे
- लू से बचाव पर एक संदर्भ पुस्तिका फील्ड स्टाफ में वितरित की जा रही है
- 123 एयर कूलर वितरित किए जा रहे
- पर्यवेक्षी अधिकारी आवश्यकतानुसार फील्ड स्टाफ को जानकारी देंगे