सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   southern municipal corporation will start campaign against encroachment encroachment removed in many areas including shaheen bagh

अब शाहीन बाग में भी चलेगा बुलडोजर: अतिक्रमण के खिलाफ शुरू होगा एक महीने का अभियान, दक्षिणी मेयर का एलान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Tue, 26 Apr 2022 06:39 AM IST
सार

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यन के मुताबिक ओखला, तिलक नगर और शाहीन बाग सहित अन्य क्षेत्रों में भी अभियान चलाए जाने की संभावना है। दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता की तरफ से दक्षिण और पूर्वी निगम को 20 अप्रैल को लिखे पत्र में 'रोहिंग्या, बांग्लादेशियों और असामाजिक तत्वों' की तरफ से किए गए अतिक्रमण को हटाने की बात कही गई है। 

विज्ञापन
southern municipal corporation will start campaign against encroachment encroachment removed in many areas including shaheen bagh
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अतिक्रमण के खिलाफ भाजपा शासित दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि एक महीने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, हालांकि अभी तक कार्रवाई की तारीख पर अंतिम फैसला होना बाकि है।  

Trending Videos


दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यन के मुताबिक ओखला, तिलक नगर और शाहीन बाग सहित अन्य क्षेत्रों में भी अभियान चलाए जाने की संभावना है। दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता की तरफ से दक्षिण और पूर्वी निगम को 20 अप्रैल को लिखे पत्र में 'रोहिंग्या, बांग्लादेशियों और असामाजिक तत्वों' की तरफ से किए गए अतिक्रमण को हटाने की बात कही गई है। सूर्यन ने कहा कि इसके लिए नियमित बैठकें हो रही हैं। जिन क्षेत्रों में भारी अतिक्रमण है, वहां यातायात जाम सहित कई और तरह की समस्याएं पैदा होती हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सोमवार को भी एक बैठक हुई। इसमें एक महीने के लिए सड़कों, फुटपाथ समेत सभी सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की तैयारी है। ओखला, मदनपुर खादर, तिलक नगर और शाहीन बाग सहित कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां अतिक्रमण के कारण आम जन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेयर ने कहा कि अभी भी ऐसे क्षेत्रों की पहचान की जा रही है। इस प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान की तारीख अभी तय नहीं हुई है और जल्द ही इसे तय किया जाएगा। 

पिछले हफ्ते उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। 16 अप्रैल को इसके बाद हिंसा हुई और दो समुदायों के बीच इस कार्रवाई की आलोचना हुई। आखिरकार कार्रवाई को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा। सूर्यन ने कहा कि सड़क और सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जाएगा। किसी भी नागरिक निकाय की तरफ से जरूरत के मुताबिक जरूरी कार्य की जाती है और दक्षिणी निगम ने भी इसी प्रक्रिया को अपनाया है। अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा और अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू होने से पहले सार्वजनिक भूमि, सड़कों और फुटपाथ को नोटिस भेजा जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed