सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   STF and ATS team started investigation by taking terrorist Abdul Rehman on 10-day remand

'ब्रेनवॉश किया गया': आतंकी अब्दुल का साथियों से टूट गया संपर्क, टीनशेड के नीचे बनाया ठिकाना, जानें पूरी कहानी

अमर उजाला ब्यूरो, फरीदाबाद Published by: श्याम जी. Updated Mon, 03 Mar 2025 07:38 PM IST
विज्ञापन
सार

अब्दुल रहमान को अपने आतंकी साथियों व संगठन की ओर से लगातार मैसेज आ रहे थे। वो हैंड ग्रेनेड लेकर कहीं से आया और फरीदाबाद होते हुए वो आगे जाने वाला था, लेकिन यहां आने के बाद उसका अपने साथी आतंकियों से संपर्क नहीं हो पा रहा था।

STF and ATS team started investigation by taking terrorist Abdul Rehman on 10-day remand
आतंकी अब्दुल रहमान - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

बांस रोड पाली से पकड़े गए आतंकी अब्दुल रहमान (19) के फरीदाबाद में होने का इनपुट तीन दिन पहले एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्कवॉड) गुजरात की ओर से एसटीएफ हरियाणा को साझा किया गया था। इसके बाद से ही एसटीएफ पलवल की टीम फरीदाबाद शहर में एक्टिव हो गई थी, लेकिन तीन दिन के दौरान आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका था। रविवार को एटीएस गुजरात, आईबी व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने आतंकी को पकड़ा। डबुआ थाना में आतंकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे 10 दिन की रिमांड पर लेकर टीम ने पूछताछ शुरू की है। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos

फरीदाबाद से होकर गुजर रहा था आरोपी
फरीदाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अपने आतंकी साथियों व संगठन की ओर से लगातार मैसेज आ रहे थे। इसके तहत वो हैंड ग्रेनेड लेकर कहीं से आया और फरीदाबाद होते हुए वो आगे जाने वाला था, लेकिन यहां आने के बाद उसका अपने साथी आतंकियों से संपर्क नहीं हो पा रहा था। इसी के चलते वो बांस रोड पाली पर एक सुनसान खाली जगह पर बने टीनशैड के बरामदे में जाकर रात को रुक जाता था। 



दिन भर हैंड ग्रेनेड के बैग लेकर घूमता रहता
दिन भर वो आस-पास के एरिया में हैंड ग्रेनेड के बैग लेकर घूमता रहता। एटीएस गुजरात ने आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के सहयोग से आतंकी की डिटेल जुटाई और उसकी फोटो एसटीएफ को साझा की। रविवार दो फरवरी को एटीएस व आईबी की टीम को पता चला कि आतंकी की लोकेशन फरीदाबाद के पाली एरिया में है तो वे टीमें भी यहां पहुंची। फिर तीनों सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने मिलकर आरोपी को पकड़ा।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

हैंड ग्रेनेड किए गए निष्क्रिय
टीमों ने आतंकी को काबू कर पूछताछ की तो उसका पता यूपी फैजाबाद मिल्कीपुर का पता चला। ये वहां बिरयानी की दुकान चलाता है। एसटीएफ के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि आरोपी की उम्र महज 19 साल है। ये शरीर से भी काफी दुबला-पतला है और लंबाई भी अधिक नहीं है, लेकिन आरोपी से हुई शुरुआती पूछताछ से साफ है कि इसका ब्रेनवॉश किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इसके बैग में दो हैंड ग्रेनेड हैं तो एक बार को जांच एजेंसियों के भी होश उड़ गए। तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया और उन्होंने दोनों हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय किया। साथ ही बचे हुए अवशेषों को सबूत के तौर पर जब्त किया गया। 

इन धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि एसटीएफ इंस्पेक्टर के बयान पर फरीदाबाद के डबुआ थाना में आतंकी के खिलाफ 25 (1)(ए) आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4 (ए), 4(बी), 5 के साथ ही विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9बी(1)(बी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आतंकी को 10 दिन के रिमांड पर लेकर जांच एजेंसी यहां से चली गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed