सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Terrorist Incident: Delhi bomb blast victims are suffering from mental trauma

Terrorist Incident: मानसिक आघात से जूझ रहे हैं दिल्ली बम धमाके के पीड़ित, घायलों की कराई जा रही है काउंसलिंग

ललित कौशिक, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Thu, 13 Nov 2025 06:39 AM IST
सार

अस्पताल में घायलों की रात बेचैनी में कट रही है। भविष्य की चिंता सता रही है। खासतौर पर जिन घायलों को चेहरे पर चोट लगी है। ऐसे मरीज मानसिक ट्रॉमा से जूझ रहे है उसके लिए घायलों की काउंसलिंग भी की जा रही है। 

विज्ञापन
Terrorist Incident: Delhi bomb blast victims are suffering from mental trauma
लोकनायक अस्पताल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लालकिला हादसे में घायल मरीजों का लोकनायक अस्पताल में उपचार जारी है। अस्पताल में घायलों की रात बेचैनी में कट रही है। भविष्य की चिंता सता रही है। खासतौर पर जिन घायलों को चेहरे पर चोट लगी है। ऐसे मरीज मानसिक ट्रॉमा से जूझ रहे है उसके लिए घायलों की काउंसलिंग भी की जा रही है। 

Trending Videos


अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट हादसे के बाद करीब 27 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था। इसमें तीन मरीज अपनी मर्जी से लीव अगेंस्ट मेडिकल एडवाइस (लामा) लेकर चले गए। फिलहाल अस्पताल में उपचार के लिए 24 मरीज भर्ती है। इसमें तीन मरीज आईसीयू में भर्ती है। इसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि बाकी मरीजों को अलग-अलग तरह की चोट लगी है। घायलों के उपचार में न्यूरोलॉजी, सर्जरी, हड्डी रोग, बर्न एंड प्लास्टिक सहित कई दूसरे विभाग के डॉक्टर जुटे है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मरीजों की काउंसलिंग कर रहे है जिससे वह हादसे के ट्रामा से बाहर निकल सकें। हालांकि मानसिक ट्रामा से बाहर निकलना अभी आसान नहीं है। इस हादसे से बाहर निकलने में काफी लंबा समय लगेगा। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर लाशें और क्षत-विक्षत शव देखकर घायलों को मानसिक आघात पहुंचा है। कई बार उपचार के दौरान खुद को बेचैनी महसूस होती है। 

घायलों के तीमारदारों के लिए किए इंतजाम
अधिकारी ने बताया कि घायलों के तीमारदारों के लिए अस्पताल में शेल्टर और खाने-पीने की व्यवस्था की गई। जिससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो। अस्पताल मरीजों को बेहतर उपचार देने में जुटा है। मरीजों को भी उनकी जरूरत हर उचित सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। 

आम मरीजों को दो और पांच नंबर गेट से प्रवेश
लोकनायक अस्पताल में वीवीआईपी आवाजाही होने के चलते अभी फिलहाल आम मरीजों को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। गेट नंबर चार से एंबुलेंस में आने वाले मरीजों को प्रवेश दिया जा रहा है। जबकि बाकी दूसरे मरीजों को दो और पांच नंबर गेट से प्रवेश दिया जा रहा है। इसको लेकर मरीजों और उनके तीमारदारों में गुस्सा भी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed