सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   The wait for nursery admissions in private schools is over, the race will begin from December 4.

Mission Admission: निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिलों का इंतजार खत्म, चार दिसंबर से शुरू होगी दौड़; 27 तक आवेदन

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sun, 23 Nov 2025 07:07 AM IST
सार

शैक्षणिक सत्र 2026-27 में सामान्य श्रेणी (75 फीसदी ओपन सीट) के लिए दाखिले की दौड़ चार दिसंबर से शुरू होने जा रही है। जबकि आवेदन फॉर्म 27 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे। 

विज्ञापन
The wait for nursery admissions in private schools is over, the race will begin from December 4.
दिल्ली नर्सरी एडमिशन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली के 1700 निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। शैक्षणिक सत्र 2026-27 में सामान्य श्रेणी (75 फीसदी ओपन सीट) के लिए दाखिले की दौड़ चार दिसंबर से शुरू होने जा रही है। जबकि आवेदन फॉर्म 27 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे। 

Trending Videos


शिक्षा निदेशालय ने दाखिला-आवेदन प्रक्रिया को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। फिलहाल आवेदन प्रक्रिया ओपन सीटों के लिए शुरू हो रही है। आर्थिक पिछड़े वर्ग व वंचित वर्ग की 25 फीसदी सीटों के लिए अलग से बाद में गाइडलाइंस जारी की जाएंगी।  
विज्ञापन
विज्ञापन


निजी स्कूलों में सामान्य श्रेणी की सीटों पर आवेदन करने के लिए अभिभावकों को 24 दिन का समय मिलेगा। शिक्षा निदेशक वेदिथा रेड्डी की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार अभिभावक स्कूलों में 27 दिसंबर तक फॉर्म जमा करा सकेंगे। उन्हें अपने दाखिला मानक व मानकों के लिए निर्धारित अंक निदेशालय की वेबसाइट पर 28 नवंबर तक अपलोड करने होंगे। 

निजी स्कूल दाखिले के लिए मानक स्वयं तैयार कर सकेंगे। स्कूलों को गाइडलाइंस में दिए गए शेड्यूल को ही स्वीकार करना होगा, वह इसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं कर सकते हैं। स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदकों को अंतिम तिथि 27 दिसंबर तक फॉर्म उपलब्ध हो। निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि स्कूल अभिभावकों से प्रवेश पंजीकरण शुल्क के रूप में केवल 25 रुपये ही लेंगे।

खुद दाखिला मानक बना सकेंगे स्कूल
स्कूल दाखिले के लिए खुद से मानक तय करेंगे। सौ अंकों के प्वाइंट सिस्टम में सिबलिंग नेबरहुड, एलुमिनी, एकल अभिभावक जैसे मानक स्कूल शामिल कर सकते हैं। हर साल की तरह स्कूल एक बार फिर से घर से स्कूल की दूरी (पड़ोस) को मानकों में प्राथमिकता दे सकते हैं। स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि वह जो भी मानक तय करें वह भेदभाव रहित व पारदर्शी होने चाहिए।  

मॉनिटरिंग सेल से रखी जाएगी नजर
हर जिले में जिला उपशिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया जाएगा। यह सेल इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि हर निजी स्कूल शिक्षा निदेशालय के ऑनलाइन मॉड्यूल पर दाखिला मानक और उनको दिए गए अंकों को अपलोड करेंगे। सेल में अभिभावकों की ग्रीवांस का निपटारा भी किया जाएगा।  

नर्सरी दाखिले का शेड्यूल

  • आवेदन शुरू होने की तिथि           4 दिसंबर
  • आवेदन की अंतिम तिथि (सामान्य श्रेणी)     27 दिसंबर 
  • आवेदन करने वालोंं की सूची           9 जनवरी
  • बच्चों की अंकों के साथ सूची         16 जनवरी
  • पहली सूची (प्रतीक्षा सूची के साथ)                23 जनवरी 
  • अभिभावकों की समस्या का समाधान    24 जनवरी से 3 फरवरी
  • दूसरी सूची (प्रतीक्षा सूची के साथ)           9 फरवरी
  • अभिभावकों की समस्या का समाधान    10-16 फरवरी
  • यदि अन्य कोई सूची जारी करनी हो         5 मार्च
  • दाखिला प्रक्रिया समाप्त करने की तिथि     19 मार्च 

गाइडलाइंस के प्रमुख बिंदु

  • स्कूल फॉर्म के लिए केवल 25 रुपये वसूलेंगे। प्रोस्पेक्टस खरीदना अनिवार्य नहीं है।
  • स्कूल अभिभावकों से कैपिटेशन फीस या डोनेशन नहीं वसूल सकते। 
  • नर्सरी (बालवाटिका-प्री स्कूल) के लिए आयु न्यूनतम तीन साल व अधिकतम चार वर्ष, केजी के लिए चार वर्ष से पांच वर्ष तक व पहली कक्षा के लिए पांच वर्ष से 6: वर्ष तक होना जरूरी है। 
  • आवास पते के रूप में यह दस्तावेज होंगे मान्य : अभिभावक का राशन कॉर्ड, बच्चे व अभिभावक का डोमिसाइल प्रमाणपत्र, अभिभावक का वोटर आई-कार्ड, बिजली-पानी का बिल, बच्चे का पासपोर्ट, माता या पिता का आधार कार्ड
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed