{"_id":"6854a0fae60c643a490a55a3","slug":"this-time-all-the-colleges-of-du-will-get-an-opportunity-to-see-the-documents-of-the-students-2025-06-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"DU: सभी कॉलेज देख सकेंगे विद्यार्थियों के दस्तावेज, छात्रों को दोबारा दस्तावेज अपलोड करने की नहीं पड़ेगी जरूरत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
DU: सभी कॉलेज देख सकेंगे विद्यार्थियों के दस्तावेज, छात्रों को दोबारा दस्तावेज अपलोड करने की नहीं पड़ेगी जरूरत
रश्मि शर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 20 Jun 2025 05:15 AM IST
विज्ञापन
सार
डीयू के सभी कॉलेजों को इस बार छात्रों के दस्तावेज देखने का अवसर मिलेगा। इससे न केवल छात्रों को सहूलियत होगी बल्कि कॉलेजों को भी छात्रों को बार-बार दस्तावेज अपलोड करने के लिए नहीं कहना पड़ेगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय, (DU)
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डीयू ने दाखिला प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए दाखिला पोर्टल को छात्र हितैषी बनाया है।

Trending Videos
डीयू के सभी कॉलेजों को इस बार छात्रों के दस्तावेज देखने का अवसर मिलेगा। इससे न केवल छात्रों को सहूलियत होगी बल्कि कॉलेजों को भी छात्रों को बार-बार दस्तावेज अपलोड करने के लिए नहीं कहना पड़ेगा। मालूम हो कि डीयू के 69 कॉलेज व विभागों में स्नातक प्रोग्राम में दाखिला होता है। इसके साथ ही सभी कॉलेज प्रिंसिपल को उनके डैशबोर्ड पर अलर्ट मिलते रहेंगे, इससे उन्हें पता चलेगा कि कितने दाखिले लंबित हैं, कितने आवंटन किए गए हैं। इससे उन्हें दाखिला शाखा से जानकारी लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीयू दाखिला डीन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि इस बार जब छात्र एक बार अपने दस्तावेज अपलोड कर देगा तो सभी कॉलेज उन्हें देख सकेंगे। यदि कोई कॉलेज किसी दस्तावेज को लेकर कोई प्रश्न उठाता है और उसे उसमें संशोधन करने के लिए कहता है तब भी उसकी जानकारी सभी प्रिंसिपल को मिलेगी।
पोर्टल को इस तरह से तैयार किया गया है कि सभी कॉलेज के प्रिंसिपल को जानकारी मिल सके। यदि किसी दूसरे कॉलेज में सीट आवंटित हो जाती है तो एक बार दस्तावेज अपलोड करने पर उसे दोबारा दस्तावेज अपलोड नहीं करने होंगे। इससे छात्रों को भी आसानी होगी और कॉलेजों को भी। अब तक यदि एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में छात्र दाखिला लेता था तो वहां उसे अलग से ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करने होते थे।
प्रो. गांधी ने बताया कि इस बार पोर्टल को प्रिंसिपल हितैषी भी बनाया गया है। प्रिंसिपल को इस बार समय-समय पर ई-मेल के माध्यम से अलर्ट मिलते रहेंगे। इससे उन्हें पता चलता रहेगा कि उनके यहां पर दाखिले की स्थिति क्या है, कितने दाखिले लंबित हैं, कितनों को मंजूरी मिल चुकी है और कितने दाखिले हो चुके हैं।