{"_id":"690d1d259de37ff8050f2fd3","slug":"thursday-was-the-coldest-day-of-the-season-in-the-last-four-years-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather: बीते चार साल में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा बृहस्पतिवार, पहाड़ों की बर्फबारी ने कराया सर्दी का अहसास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather: बीते चार साल में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा बृहस्पतिवार, पहाड़ों की बर्फबारी ने कराया सर्दी का अहसास
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 07 Nov 2025 03:42 AM IST
सार
बृहस्पतिवार का दिन बीते चार साल में 2021 से और और इस मौजूदा सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा।
विज्ञापन
दिल्ली का मौसम
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने राजधानी में ठंडक बढ़ा दी है। बृहस्पतिवार का दिन बीते चार साल में 2021 से और और इस मौजूदा सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। मौसम विभाग के अनुसार, साल 2021 में 14.7, 2022 में 17.5, 2023 में 13.5 और 2024 में 17.1 न्यूनतम पारा दर्ज किया गया। ऐसे में सुबह से मौसम में ठंडक बनी हुई थी।
Trending Videos
दिन जैसे-जैसे चढ़ता गया, वैसे-वैसे लोगों को गुनगुनी धूप की जरूरत महसूस हुई। यह पहली बार है कि दिन के समय भी दिल्लीवासियों को सिहरन महसूस हुई। इसी बीच अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो मौसम के औसत से 2.6 डिग्री अधिक है। दिल्ली में अधिकतम आर्द्रता 80 प्रतिशत और न्यूनतम आर्द्रता 34 प्रतिशत रही। बृहस्पतिवार को आया नगर सबसे ठंडा इलाका रहा। आईएमडी का अनुमान है कि शुक्रवार को सुबह धुंध व कोहरा के साथ आसमान साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है।