सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   To protect Delhiites from pollution the government is creating a protective shield in the border area

Solution : दिल्लीवालों को प्रदूषण से बचाने के लिए बॉर्डर एरिया में सुरक्षा कवच बना रही है सरकार, ये है प्लान

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sat, 26 Apr 2025 02:10 AM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली के सभी सीमावर्ती इलाकों में प्रदूषण के विरुद्ध सुरक्षा कवच तैयार हो रहा है। प्रदूषण फैलान वाले, उम्र पूरी कर चुके वाहन राजधानी में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

To protect Delhiites from pollution the government is creating a protective shield in the border area
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

दिल्लीवालों को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली सरकार एक कारगर कवायद में जुटी है। दिल्ली के सभी सीमावर्ती इलाकों में प्रदूषण के विरुद्ध सुरक्षा कवच तैयार हो रहा है। प्रदूषण फैलान वाले, उम्र पूरी कर चुके वाहन राजधानी में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इसके लिए दिल्ली सरकार अपनी पर्यावरण कार्य योजना 2025-26 को अंतिम रूप दे रही है, जिसमें वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के तकनीकी उपाय होंगे।

Trending Videos


दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की अध्यक्षता में शुक्रवार को पर्यावरण, परिवहन विभाग, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की पर्यावरण कार्य योजना पर समीक्षा बैठक हुई। इसमें फैसला लिया गया कि उम्र पूरी कर चुके वाहनों को दिल्ली में हर हाल में प्रवेश से रोका जाए। दिल्ली सीमा के सभी प्रवेश बिंदुओं पर शीघ्र ही स्वचालित नंबरप्लेट पहचान (एएनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे। ये स्वचालित कैमरे वाहनों के नंबर को कैप्चर कर, उन्हें वाहन डेटाबेस से क्रॉस-चेक करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


एलईडी स्क्रीन बताएगी रॉंग एन्ट्री
दिल्ली सीमा के प्रवेश द्वारों पर वाहनों की स्थिति बताने के लिए एलईडी स्क्रीन लगेगी। इन पर वाहन नंबर दिखेगा और उम्र पूरी कर चुके वाहन के रूप में सूचीबद्ध पाए जाने पर संबंधित वाहन नंबर के साथ रॉंग एन्ट्री दर्शाएगी। ये संदेश वाहन मालिकों को एसएमएस, ह्वाट्सऐप से भेजे जाएंगे। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि डेटा, ऑटोमेशन और इंटर-स्टेट आउटरीच के माध्यम से हम दिल्ली के चारों ओर प्रदूषण के विरुद्ध सुरक्षा कवच बना रहे हैं। उम्र पूरा कर चुके वाहन दिल्ली में लाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। ये नियमों का उल्लंघन रोकने का प्रयास भर नहीं, इसका मकसद वाहन चालकों, ट्रांसपोर्टरों को जागरूक करना भी है।
No Entry In Delhi: दिल्ली में नहीं घुस पाएंगी अब ये गाड़ियां, लगाए गए ANPR कैमरे; जद में आते ही मिलेगी चेतावनी
पर्यावरण सुरक्षा के लिए दिए जरूरी निर्देश
समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने वाहन प्रदूषण नियंत्रण, वायु गुणवत्ता सुधार, वृक्षारोपण, ठोस और सीएंडडी कचरा प्रबंधन समेत पानी का छिड़काव करने वाले ट्रकों व एंटी-स्मॉग गन की तैनाती की जानकारी ली। इसके लिए 1 जून की समय सीमा तय है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed