केंद्रीय मंत्री ब्लैकमेलिंग मामला: एक मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री से पैसे ऐंठ चुका है आलोक
केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. महेश शर्मा से दस करोड़ रुपये ऐंठने के प्रयास मामले के मुख्य आरोपी आलोक कुमार व उसके साथी एक मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर चुके थे। मुख्य आरोपी आलोक कुमार की गिरफ्तारी के बाद इससे पर्दा उठेगा कि कितने रुपये वसूले गए थे।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी महिला पत्रकार नीशू को बृहस्पतिवार से सात दिन के रिमांड पर लिया गया है। दोपहर मेें पुलिस उसे लुक्सर जेल से महिला थाने लेकर पहुंची और उससे पूछताछ हुई। नीशू से पता चला है कि डॉ. महेश शर्मा प्रकरण से पहले आरोपी एक मुख्यमंत्री व एक केंद्रीय मंत्री का वीडियो बनाकर पैसे वसूल चुके हैं। आलोक ब्लैकमेलिंग का धंधा काफी दिनों से कर रहा है। आलोक के ठिकाने के बारे में भी नीशू से पूछताछ की गई, लेकिन अभी तक वह कुछ नहीं बता रही है। अब शुक्रवार से मामले से जुड़े कई पहलुओं पर पूछताछ की जाएगी।
आलोक व खालिद का सुराग नहीं
इस मामले में मुख्य आरोपी आलोक कुमार व उसके सहयोगी खालिद के बारे में पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस टीमों की गिरफ्तारी के लिए कई दौर की बैठकें उच्चाधिकारियों के साथ हुई हैं। कई टीमें लगातार कुछ ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि, इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। इसमें यह बात सामने आई हैं कि कई और भी बड़े लोगों को ब्लैकमेल किया गया है। जिन लोगों के साथ ब्लैकमेलिंग हुई है। उनके बारे में पता लगाया जा रहा है।
डीजीपी ने ली केंद्रीय मंत्री के मामले की जानकारी
डीजीपी ओपी सिंह बृहस्पतिवार दोपहर ग्रेटर नोएडा स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वह दिल्ली में यूपीएससी की बैठक में हिस्सा लेने आए थे। वहां से लौटते हुए ग्रेटर नोएडा में रुक गए। इस दौरान एडीजी भी मौजूद रहे। डीजीपी ने केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा को ब्लैकमेल करने के मामले की जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। डीजीपी ने एडीजी समेत एसएसपी के साथ बैठक की। साथ ही जिले में कानून-व्यवस्था का हाल जाना और कुछ विशेष मामलों पर निर्देश भी दिए। डीजीपी ने विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री के मामले में जांच की स्थिति परखी। उन्होंने फरार चल रहे मुख्य आरोपी आलोक समेत अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही। शाम करीब पांच बजे वह लौट गए।
क्या था मामला
केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. महेश शर्मा को बंद हो चुके प्रतिनिधि चैनल के संचालक आलोक कुमार एक कथित महिला पत्रकार नीशू के साथ मिलकर ब्लैकमेल कर दस करोड़ की मांग कर रहे थे। सोमवार को पुलिस ने आरोपित युवती को गिरफ्तार किया था। जबकि मुख्य आरोपी आलोक कुमार अभी फरार है। नीशू सात दिन की पुलिस रिमांड पर है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। डीजीपी ने एसएसपी वैभव कृष्ण को मामले की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं।