सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   woman injuredi has regained consciousness after two months in Pandav Nagar murder case

दिल्ली डबल मर्डर की अनसुलझी कहानी: दो बच्चों की हत्या, पति पहले घायल फिर सुसाइड; दो महीने बाद पत्नी को आया होश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Thu, 04 Jul 2024 06:18 PM IST
सार

Delhi Murder Crime Case: दिल्ली के पांडव नगर में हुए हत्याकांड में घायल महिला को दो महीने बाद होश आ गया है। पुलिस ने बताया कि अब महिला ही घटना के बारे में जानकारी देगी। 

विज्ञापन
woman injuredi has regained consciousness after two months in Pandav Nagar murder case
दिल्ली पांडव नगर हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अप्रैल माह में दिल्ली पांडव नगर में हुए हत्याकांड मामले में जल्द ही खुलासा हो सकता है। इस हत्याकांड में घायल हुई महिला को होश आ गया है। श्यामजी चौरसिया (42) ने पहले दो बच्चों की हत्या की, फिर पत्नी पर भी हमला किया था और खुद आत्महत्या कर ली थी। इस पूरी वारदात में आत्महत्या करने वाली शख्स की पत्नी बच गई थी। जिसे अब होश आया है। 

Trending Videos

दो महीने बाद पत्नी को आया होश
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि महिला होश में आ गई है। लेकिन अभी पुलिस को बयान नहीं दे रही है। हमला करने वाला उसका पति खुदकुशी कर चुका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला के बयान देने के बाद ही हमले के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

बच्चों की हत्या और पत्नी को बुरी तरह किया था घायल
जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल 2024 के आस पास दिल्ली के पांडव नगर में रहने वाले श्यामजी चौरसिया ने पत्नी शन्नू चौरसिया और दोनों बच्चों कार्तिक (15) और बेटी आस्था उर्फ गुन्नू (9) पर हमला किया था। 

प्रतापगढ़ का रहने वाला था श्यामजी चौरसिया
मूलरूप से गांव अहिना, पोस्ट मांधाता, प्रतापगढ़, यूपी के रहने वाला श्यामजी चौरसिया परिवार के साथ गली नंबर-6, शशि गार्डन, पांडव नगर में रहता था। इसके परिवार में पत्नी शन्नू चौरसिया के अलावा दो बच्चे कार्तिक और बेटी आस्था थे। 

घटना के बाद से गायब था श्यामजी चौरसिया
श्यामजी मयूर विहार फेज-1 के पास चाय की दुकान चलाता था। शुक्रवार से परिवार का उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। परिजन शशि गार्डन स्थित उसके घर पहुंचे तो वहां ताला लटका था। शनिवार दोपहर को दुर्गंध आने पर परिजनों ने पुलिस को खबर दी तो दोनों बच्चों की लाश एक कमरे में मिली जबकि दूसरे कमरे में पत्नी शन्नू चौरसिया बुरी तरह जख्मी हालत में मिली थी। जिसको एम्स में भर्ती किया गया था और घटना के बाद श्यामजी गायब था। 

ट्रेन के आगे कूदकर दे दी थी श्यामजी ने जान, उठे थे सवाल
छानबीन हुई तो एक व्यक्ति ने आनंद विहार के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी। बाद में भाइयों ने उसकी पहचान श्यामजी के रूप में की। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। मृतक की पत्नी शन्नू चौरसिया की कॉल डिटेल निकलवाकर हत्या की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों ने बताया था कि पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध थे। यदि सब कुछ ठीक था तो श्यामजी ने ऐसा कदम क्यों उठाया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed