सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   yamuna water level start decreasing in delhi, 2 died in khadar and all update of the day

दिल्लीः यमुना के जलस्तर में गिरावट, खादर क्षेत्र में डूबने से दो की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Wed, 01 Aug 2018 10:02 AM IST
विज्ञापन
yamuna water level start decreasing in delhi, 2 died in khadar and all update of the day
yamuna river flood - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

हरियाणा के यमुनानगर में स्थित हथनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण यमुना के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी के बाद बुधवार को नदी का जलस्तर कम होने लगा है। जहां मंगलवार को यमुना का जलस्तर 206 मीटर से भी ऊपर चला गया था, वहीं आज यह 205.71 मीटर रिकॉर्ड किया गया है।

Trending Videos


गौरतलब है कि यमुना के उफान के चलते खादर क्षेत्र में बाढ़ का पानी भर गया। बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान दो मासूम समेत कुल तीन लोग डूब गए।

राजघाट के पास सात साल के मासूम राजा को किसी तरह लोगों ने पानी से निकालकर एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन 11 साल की आशा की पानी में डूबने से मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, न्यू उस्मानपुर खादर में गड्ढे में भरे पानी में नहाने गए 23  साल के सुरेश डूबकर मौत हो गई। दरियागंज व न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

yamuna water level start decreasing in delhi, 2 died in khadar and all update of the day
यमुना का जल स्तर और बढ़ा - फोटो : अमर उजाला

पुलिस के मुताबिक पहला हादसा दोपहर करीब 12.30 बजे राजघाट पावर प्लांट के पास बेला गांव में हुआ, जहां आशा और राजा नामक दो मासूम गड्ढे में भरे बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान डूबने लगे। शोर सुनकर लोगों ने राजा को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन आशा को काफी देर बाद पानी से निकाला गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

राजा को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। आशा के पिता बलतो राम व अन्य सदस्य हैं, वहीं राजा के परिवार में पिता लल्लन राम व अन्य सदस्य हैं। दोनों बच्चों के पिता पावर हाउस में काम करते हैं।

दूसरी घटना शाम करीब 5.20 बजे खजूरी चौक के पास हुई। गढ़ी मेंडू निवासी सुरेश (23) भी बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में नहाने गया था, जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। बोट क्लब के गोताखोरों ने सुरेश के शव को पानी से निकाला।

छानबीन के दौरान पता चला कि सुरेश परिवार के साथ गढ़ी मेंडू गांव में रहता था। इसके परिवार में पिता राजकुमार, मां और एक भाई है। पुलिस ने सुरेश का शव कब्जे में लेकर मॉर्चरी भेज दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed