{"_id":"6738210c3f258b2ceb079384","slug":"young-man-was-murdered-in-nand-nagri-2024-11-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi Murder: दिल्ली के नंदनगरी में युवक की हत्या, लड़की से छेड़छाड़ का किया था विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Murder: दिल्ली के नंदनगरी में युवक की हत्या, लड़की से छेड़छाड़ का किया था विरोध
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 16 Nov 2024 10:05 AM IST
सार
दिल्ली के नंद नगरी इलाके में दो लोगों ने चाकू से गर्दन पर वार कर एक शख्स को मार दिया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी दिल्ली के नंदनगरी में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्या की गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि नंदनगरी पुलिस स्टेशन को सूचना मिली थी कि सुंदर नगरी के पास एक व्यक्ति की गर्दन पर चाकू से वार किया गया है। कॉल पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
Trending Videos
कॉल करने वाले कृष्ण कुमार ने बताया कि सलमान पुत्र सलीम और उसका भाई अरबाज नामक दो शख्स एक लड़की से मारपीट कर रहे थे। तभी कॉल करने वाले ने बीच-बचाव किया और दोनों भाइयों को डांटा और उन्हें वहां से चले जाने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके करीब आधे घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि सलमान और अरबाज नामक दो भाई उनके भतीजे मनीष उर्फ राहुल से झगड़ रहे हैं। जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि अरबाज ने मनीष को पकड़ लिया और सलमान ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन के दाहिने हिस्से पर वार कर दिया।
आगे जानकारी दी कि मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। और अपराध में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है। घायल मनीष की मौत हो चुकी है।