{"_id":"650b26763729393a1102d579","slug":"akasa-air-demands-action-against-pilots-who-resigned-delhi-2023-09-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"संकट में अकासा एयर: एयरलाइन ने की पायलटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, शुक्रवार को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संकट में अकासा एयर: एयरलाइन ने की पायलटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, शुक्रवार को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 20 Sep 2023 10:36 PM IST
विज्ञापन
सार
पायलटों के इस्तीफे के बाद एयरलाइन और उसके सीईओ विनय दुबे ने 14 सितंबर को अपनी याचिका के साथ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। हाईकोर्ट ने याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई तय की है।

अकासा एयर
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
अकासा एयर ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया है कि अनिवार्य नोटिस अवधि पूरी किए बिना एयरलाइन छोड़ने वाले 40 से अधिक पायलटों के अचानक इस्तीफे के बाद वह संकट की स्थिति में है। अकासा एयर ने इन पायलटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हाईकोर्ट ने याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई तय की है।
विज्ञापन
Trending Videos
एयरलाइन और उसके सीईओ विनय दुबे ने 14 सितंबर को अपनी याचिका के साथ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को इन पायलटों के खिलाफ उनके गैर-जिम्मेदाराना कार्यों के लिए दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की गई। एयरलाइन, जिसने 7 अगस्त, 2022 को मुंबई और अहमदाबाद के बीच अपनी पहली वाणिज्यिक उड़ान संचालित की थी, कई पायलटों के इस्तीफे के बाद अशांति में आ गई है। उसने अदालत से कहा कि इस्तीफों के कारण उसे सितंबर में बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एयरलाइन ने 19 सितंबर को न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा को बताया कि इन इस्तीफों के कारण कंपनी संकट की स्थिति में है और इस महीने हर दिन कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। अदालत ने पक्षों से अपना लिखित सारांश दाखिल करने को कहा है। अदालत ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की वकील अंजना गोसाईं से यह भी जानना चाहा कि पायलटों के इस्तीफे के कारण उड़ानें रद्द करने की स्थिति में वह क्या कार्रवाई करती है।
एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड, जो उड़ान भरता है ब्रांड नाम अकासा एयर ने डीजीसीए को नागरिक उड्डयन आवश्यकता के संदर्भ में अनिवार्य नोटिस अवधि की आवश्यकताओं का पालन करने में विफल रहने वाले पायलटों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमारे पास दस साल की योजना है, जिसमें पायलट भर्ती, प्रशिक्षण और आंतरिक कैरियर उन्नयन शामिल हैं। वास्तव में आज की तारीख में हमारे पास प्रशिक्षण के विभिन्न चरणों में 30 से अधिक विमान उड़ाने के लिए पर्याप्त पायलट हैं। हम अपना खुद का एक कैडेट कार्यक्रम विकसित करने की प्रक्रिया में हैं।
एयरलाइन ने अपनी याचिका में कहा कि वह कुछ पायलटों के लापरवाह और गैर-जिम्मेदाराना कार्यों से खुद को और जनता को बचाने के लिए कोई प्रभावी उपाय करने में सक्षम नहीं है और उसने कहा कि वह उन पायलटों के संवेदनहीन आचरण से बहुत व्यथित है, जिनके कार्य इस प्रकार हैं। इसमें कहा गया है कि ऐसे हर अवैध इस्तीफे के साथ जो बिना किसी परिणाम के पायलटों द्वारा आसानी से किया जाता है, अन्य पायलटों को भी इसी तरह का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। कार्रवाई जो जून 2023 में पहले इस्तीफे के बाद से इस्तीफा देने वाले पायलटों की लगातार बढ़ती संख्या से स्पष्ट है।