{"_id":"62eb483802f2db4c0b0485dd","slug":"bku-leader-rakesh-tikait-to-campaign-against-agneepath-scheme-from-aug-7","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना के खिलाफ हुए किसान, टिकैत बोले- सात अगस्त से शुरू करेंगे आंदोलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना के खिलाफ हुए किसान, टिकैत बोले- सात अगस्त से शुरू करेंगे आंदोलन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्राची प्रियम
Updated Thu, 04 Aug 2022 09:47 AM IST
विज्ञापन
सार
राकेश टिकैत ने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन सात अगस्त को शुरू होगा और करीब एक सप्ताह तक चलेगा। इसके अलावा उन्होंने किसानो की समस्याओं पर भी बातचीत की।

राकेश टिकैत।
- फोटो : amar ujala
विस्तार
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि किसान एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। वो केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ 7 अगस्त से आंदोलन करेंगे।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के टिकरी इलाके में बुधवार को किसानों की एक सभा को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ लड़ाई अभी शुरू नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन सात अगस्त को शुरू होगा और करीब एक सप्ताह तक चलेगा। इसके अलावा उन्होंने किसानो की समस्याओं पर भी बातचीत की। टिकैत ने कहा कि हाल में किसानों द्वारा किए गए बड़े विरोध प्रदर्शन के बाद उन्हें डराने धमकाने के लिए उनके खिलाफ दर्ज पुराने मामलों को फिर से खोला जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में जब भाजपा की सरकार बनी तो उनकी पार्टी के सदस्यों के खिलाफ दर्ज केस बंद कर दिए गए। इसलिए या तो उन्हें मामलों के लिए तैयार रहना चाहिए या हम आंदोलन के लिए तैयार हैं।
टिकैत ने कहा कि लखनऊ और दिल्ली में बैठने वाले सुन लें, आप राजनीतिक दलों को तोड़ सकते हैं आप किसान समूहों के नेताओं को अलग कर सकते हैं लेकिन किसानों को नहीं तोड़ सकते। किसान आपके खिलाफ आंदोलन करेंगे
विज्ञापन

Trending Videos
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के टिकरी इलाके में बुधवार को किसानों की एक सभा को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ लड़ाई अभी शुरू नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन सात अगस्त को शुरू होगा और करीब एक सप्ताह तक चलेगा। इसके अलावा उन्होंने किसानो की समस्याओं पर भी बातचीत की। टिकैत ने कहा कि हाल में किसानों द्वारा किए गए बड़े विरोध प्रदर्शन के बाद उन्हें डराने धमकाने के लिए उनके खिलाफ दर्ज पुराने मामलों को फिर से खोला जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में जब भाजपा की सरकार बनी तो उनकी पार्टी के सदस्यों के खिलाफ दर्ज केस बंद कर दिए गए। इसलिए या तो उन्हें मामलों के लिए तैयार रहना चाहिए या हम आंदोलन के लिए तैयार हैं।
टिकैत ने कहा कि लखनऊ और दिल्ली में बैठने वाले सुन लें, आप राजनीतिक दलों को तोड़ सकते हैं आप किसान समूहों के नेताओं को अलग कर सकते हैं लेकिन किसानों को नहीं तोड़ सकते। किसान आपके खिलाफ आंदोलन करेंगे