{"_id":"650b22807ef6ff00630c4184","slug":"court-rejects-plea-to-transfer-hearing-of-satyendar-jain-cases-to-another-judge-2023-09-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi: सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका, दूसरे जज के पास नहीं ट्रांसफर होगा केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका, दूसरे जज के पास नहीं ट्रांसफर होगा केस
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Wed, 20 Sep 2023 10:21 PM IST
विज्ञापन
सार
सत्येंद्र जैन के मामलों की सुनवाई दूसरे जज के पास स्थानांतरित करवाने की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। धन शोधन और भ्रष्टाचार का मामला है।

सत्येंद्र जैन का सोशल मीडिया पर वायरल फोटो
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
अदालत ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की उन आवेदनों को खारिज कर दिया। जिसमें उन्होंने धन शोधन व भ्रष्टाचार के मामलों की लंबित सुनवाई को विशेष न्यायाधीश विकास ढुल के यहां से स्थानांतरित कर किसी अन्य न्यायाधीश के पास करने की मांग की थी।
विज्ञापन
Trending Videos
राउज एवेन्यू कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चंदना ने कहा कि जैन की पूर्वाग्रह की आशंका में कोई दम नहीं है। उन्होंने कहा कि पक्षपात या पूर्वाग्रह के आरोप लगाना आसान है, लेकिन उसे साबित करना मुश्किल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगे कहा कि किसी जज की ओर से की गई कड़ी टिप्पणी यह निष्कर्ष निकालने का आधार नहीं हो सकता कि वह निष्पक्ष तरीके से सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा एक न्यायाधीश से अपेक्षा की जाती है कि वह बिना किसी डर और पक्षपात के कार्यवाही का संचालन करे।