{"_id":"62e773f6cac42a5e4c22c08b","slug":"delhi-govt-gives-2-month-extension-to-vends-selling-country-liquor","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi:दो महीने के लिए बढ़े देशी शराब की दुकानों के लाइसेंस, अब 30 सितंबर तक रहेगा लागू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi:दो महीने के लिए बढ़े देशी शराब की दुकानों के लाइसेंस, अब 30 सितंबर तक रहेगा लागू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्राची प्रियम
Updated Mon, 01 Aug 2022 12:04 PM IST
सार
देशी शराब की दुकानों के लाइसेंस को दो महीने के लिए बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि नई निविदाओं को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है।
विज्ञापन
शराब की दुकान
- फोटो : ANI (फाइल फोटो)
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली सरकार ने देशी शराब की दुकानों के लाइसेंस को दो महीने के लिए बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि नई निविदाओं को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है।
लेकिन उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मंजूरी न मिलने के कारण दिल्ली सरकार द्वारा रविवार को दिए गए विस्तार के बावजूद भारतीय और विदेशी शराब की दुकानें बंद रहेंगी
बता दें कि दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने शनिवार को जारी एक आदेश में शहर में 250 से अधिक देशी शराब की दुकानों के लाइसेंस की अवधि बढ़ा दी थी।
हालांकि आदेश में यह कहा गया है कि विस्तार अवधि के लिए प्रो-राटा शुल्क का भुगतान करना होगा। हाल के महीनों में दो बार देशी शराब लाइसेंस के लिए निविदाएं जारी की जा चुकी हैं।
पहली बार में तो पर्याप्त संख्या में बिडर्स ही नहीं पहुंचे थे। दूसरी बार में जब आबकारी विभाग को जानकारी मिली कि बिडर्स बिड को कम रखने के लिए पूलिंग कर रहे थे, विभाग ने इसे रद्द कर दिया था।
Trending Videos
लेकिन उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मंजूरी न मिलने के कारण दिल्ली सरकार द्वारा रविवार को दिए गए विस्तार के बावजूद भारतीय और विदेशी शराब की दुकानें बंद रहेंगी
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने शनिवार को जारी एक आदेश में शहर में 250 से अधिक देशी शराब की दुकानों के लाइसेंस की अवधि बढ़ा दी थी।
हालांकि आदेश में यह कहा गया है कि विस्तार अवधि के लिए प्रो-राटा शुल्क का भुगतान करना होगा। हाल के महीनों में दो बार देशी शराब लाइसेंस के लिए निविदाएं जारी की जा चुकी हैं।
पहली बार में तो पर्याप्त संख्या में बिडर्स ही नहीं पहुंचे थे। दूसरी बार में जब आबकारी विभाग को जानकारी मिली कि बिडर्स बिड को कम रखने के लिए पूलिंग कर रहे थे, विभाग ने इसे रद्द कर दिया था।