{"_id":"62e62d4fd1e411670b233613","slug":"delhi-hc-grants-8-weeks-medical-bail-to-unitech-founder-ramesh-chandra","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: यूनिटेक के संस्थापक रमेश चंद्रा को मिली आठ सप्ताह की मेडिकल जमानत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: यूनिटेक के संस्थापक रमेश चंद्रा को मिली आठ सप्ताह की मेडिकल जमानत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्राची प्रियम
Updated Sun, 31 Jul 2022 12:50 PM IST
विज्ञापन
सार
अदालत ने कहा कि उक्त कारणों से हमारा विचार है कि याचिकाकर्ता को आठ सप्ताह की अवधि के लिए चिकित्सा जमानत मिलनी चाहिए। रिहाई का निर्देश देते हुए, अदालत ने चंद्रा से कहा कि वे किसी भी मोबाइल फोन का उपयोग न करें और अस्पताल आने-जाने के अलावा केवल अपने घर में रहें।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विस्तार
दिल्ली हाई कोर्ट ने रियल्टी फर्म यूनिटेक के संस्थापक रमेश चंद्रा को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आठ सप्ताह की मेडिकल जमानत दे दी है। न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने चंद्रा को चिकित्सकीय आधार पर जमानत देते हुए 25,000 रुपये का निजी मुचलका भरने का आदेश दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
अदालत ने कहा कि मेडिकल रिकॉर्ड से यह स्पष्ट हो रहा है कि चंद्रा की स्थिति काफी गंभीर है और उम्र के कारण उनकी बीमारी और बढ़ रही है।
वह कॉगनीटिव इंपेयरमेंट और डेमेन्शिया से पीड़ित है। अदालत ने 28 जुलाई के अपने आदेश में कहा कि उन्हें कार्डियोलॉजिकल के साथ-साथ न्यूरोलॉजिकल सहायता की भी जरूरत है और कई बार गिरना, वजन कम होना, याददाश्त कम होना आदि जैसी परेशानी हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अदालत ने कहा कि उक्त कारणों से हमारा विचार है कि याचिकाकर्ता को आठ सप्ताह की अवधि के लिए चिकित्सा जमानत मिलनी चाहिए। रिहाई का निर्देश देते हुए, अदालत ने चंद्रा से कहा कि वे किसी भी मोबाइल फोन का उपयोग न करें और अस्पताल आने-जाने के अलावा केवल अपने घर में रहें।