{"_id":"62e4a9181c0aa84bdf172f54","slug":"delhi-ncr-weather-update-in-hindi-rainfall-occurs-in-capital","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR weather: राजधानी में जारी है बारिश का सिलसिला, कई इलाकों में जमकर बरसे बदरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR weather: राजधानी में जारी है बारिश का सिलसिला, कई इलाकों में जमकर बरसे बदरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्राची प्रियम
Updated Sat, 30 Jul 2022 09:18 AM IST
विज्ञापन
सार
शनिवार सुबह दिल्ली व आसपास के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई।

दिल्ली एनसीआर में बारिश
- फोटो : ANI
विस्तार
दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार सुबह दिल्ली व आसपास के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे पहले शुक्रवार का दिन भी लोगों के लिए खुशनुमा था। सुबह से लेकर शाम तक काली घटा छाई रही और रूक-रूक कर हल्की फुहारों का दौर जारी रहा। दिनभर बदले रहे मौसम के मिजाज के कारण उमस भरी गर्मी के तेवर नरम पड़ गए।
विज्ञापन

Trending Videos
इस बीच दिल्ली के आधिकारिक मानक केंद्र सफदरजंग पर 2.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने कल की शनिवार को हल्की बारिश की संभावना जताई थी।
मालूम हो कि जुलाई में ही केवल कुछ दिनों की बारिश ने दिल्ली का बारिश का कोटा पूरा कर दिया है। अभी तक करीब 230 मिमी से बारिश दर्ज हो चुकी है। इसमें से 30 जून और एक जुलाई की रात के बीच 117 मिमी से अधिक बारिश दर्ज हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके कुछ दिनों बाद एक दिन में 50 मिमी से अधिक बारिश हुई थी। वहीं, अन्य दिनों में कुछ देर के लिए बारिश की फुहारें गिरीं। जुलाई में सामान्य तौर पर 210.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जाती है।
#WATCH देश की राजधानी दिल्ली के कई जगहों में बारिश हुई। वीडियो मंडी हाउस इलाके का है। pic.twitter.com/jQjRRBhfPy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2022