{"_id":"62e4b22b6cef427e44532949","slug":"delhi-police-denies-permission-for-pfi-rally-in-delhi","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: पीएफआई को नहीं मिली रैली की अनुमति, विहिप ने पुलिस को लिखा था पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: पीएफआई को नहीं मिली रैली की अनुमति, विहिप ने पुलिस को लिखा था पत्र
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्राची प्रियम
Updated Sat, 30 Jul 2022 09:59 AM IST
सार
29 जुलाई को दिल्ली पुलिस को लिखे गए पत्र में विहिप नेता सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने दावा किया कि पीएफआई देश भर में संदिग्ध गतिविधियां कर रहा है और इसलिए उन्हें दिल्ली में कोई रैली करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
विज्ञापन
pfi
- फोटो : s
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को शनिवार को आयोजित होने वाली एक रैली करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। नई दिल्ली के झंडेवालान क्षेत्र में स्थित अम्बेडकर भवन में पीएफआई "सेव द रिपब्लिक" नामक एक रैली आयोजित करने वाली थी। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखकर रैली को रोकने का अनुरोध किया था। इसके बाद ही पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
29 जुलाई को दिल्ली पुलिस को लिखे गए पत्र में विहिप नेता सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने दावा किया कि पीएफआई देश भर में संदिग्ध गतिविधियां कर रहा है और इसलिए उन्हें दिल्ली में कोई रैली करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा कि 30 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे पीएफआई अंबेडकर भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन करने वाला है। देश भर में यह संगठन संदिग्ध गतिविधियां चला रहा है। देश में कई हिंसक घटनाओं के पीछे इसके शामिल होने की जांच कई राज्यों में चल रही है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस तरह की गतिविधियां राजधानी का माहौल बिगाड़ सकती हैं।
Trending Videos
29 जुलाई को दिल्ली पुलिस को लिखे गए पत्र में विहिप नेता सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने दावा किया कि पीएफआई देश भर में संदिग्ध गतिविधियां कर रहा है और इसलिए उन्हें दिल्ली में कोई रैली करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा कि 30 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे पीएफआई अंबेडकर भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन करने वाला है। देश भर में यह संगठन संदिग्ध गतिविधियां चला रहा है। देश में कई हिंसक घटनाओं के पीछे इसके शामिल होने की जांच कई राज्यों में चल रही है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस तरह की गतिविधियां राजधानी का माहौल बिगाड़ सकती हैं।