सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   knife used in Sakshi murder case has been recovered by delhi police

Sakshi Murder Case: साक्षी हत्याकांड में इस्तेमाल चाकू बरामद, इसी से किए थे साहिल ने 21 बार ताबड़तोड़ वार

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Fri, 02 Jun 2023 08:06 AM IST
विज्ञापन
सार

डीसीपी आउटर नॉर्थ रवि कुमार सिंह ने बताया कि शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी साहिल द्वारा इस्तेमाल किया गया चाकू दिल्ली पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया है। 

knife used in Sakshi murder case has been recovered by delhi police
साक्षी हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

साक्षी हत्याकांड में इस्तेमाल चाकू पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसी चाकू से साहिल ने साक्षी के शरीर पर एक दो बार नहीं बल्कि 21 बार वार किए थे। पुलिस ने इस चाकू को रिठाला से बरामद किया है। वहीं दूसरी तरफ कोर्ट ने आरोपी साहिल की पुलिस हिरासत दो दिन के लिए बढ़ा दी है। साहिल लगातार अपने बयान बदल रहा है। डीसीपी आउटर नॉर्थ रवि कुमार सिंह ने बताया कि 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी साहिल द्वारा इस्तेमाल किया गया चाकू दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिया है। 

Trending Videos

 

इस जगह से हत्यारे ने खरीदा था चाकू
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्याकांड की जांच के लिए हत्या में इस्तेमाल चाकू दिल्ली के बाहर से खरीदा गया था। आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि वह हत्याकांड के लिए हरिद्वार से चाकू खरीदकर लाया था। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि क्या साहिल ने साक्षी की हत्या के लिए ही चाकू खरीदा था।

आरोपी की दो दिन बढ़ी पुलिस हिरासत
कोर्ट ने शाहबाद डेयरी इलाके में साक्षी की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी साहिल की पुलिस हिरासत दो दिन के लिए बढ़ा दी है। गुरुवार को हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद रोहिणी कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट से कहा कि साहिल से और पूछताछ जरूरी है। अपराध में इस्तेमाल चाकू और मोबाइल बरामद करने के लिए उसकी रिमांड की जरूरत है। कोर्ट ने पुलिस की दलील पर विचार करने के बाद अर्जी मंजूर कर ली। कोर्ट में पेश किए जाने तक चाकू बरामद नहीं हुआ था।

चाकू के हमले से शरीर से ज्यादा खून का हुआ था रिसाव
दूसरी तरफ साहिल ने साक्षी के ऊपर चाकू से इतने वार किए कि उसके शरीर के कई अंग फेल हो गए थे। चाकू से वारों से खून का रिसाव भी बहुत ज्यादा हो गया था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने पुलिस को बताया है कि साक्षी के ज्यादातर अंग फेल हो गए थे। अंग फेल होने व खून के ज्यादा बहने से साक्षी की मौत हो गई। 

पूछताछ में साहिल बदल रहा बयान
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शातिर अपराधी की तरह साहिल बार-बार अपने बयान बदल रहा है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि साहिल साक्षी से इंस्टाग्राम पर बातचीत करता था। चूंकि साक्षी के पास फिलहाल अपना स्मार्ट फोन नहीं था, इसलिए वह अपनी सहेली नीतू के मोबाइल पर उसके इंस्टा अकाउंट से साहिल से बात कर रही थी।

आरोपी साहिल पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह स्थानीय लड़कों के साथ मिलकर कई लोगों से मारपीट कर चुका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ कर आपराधिक मामलों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। अभी तक मारपीट के मामले ही सामने आए हैं। हालांकि सूत्रों का कहना है कि आरोपी एक स्थानीय गैंग से जुड़ा है और नाबालिग रहते एक युवक पर गोली भी चला चुका है। हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जांच में पता चला है कि साहिल दो साल पहले शाहबाद डेयरी इलाके की जेजे कॉलोनी के डी ब्लॉक की गली नंबर पांच में रहता था। यहां साहिल का एक शख्स से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद साहिल ने मारपीट की थी। घटना में युवक के सिर में 14 टांके आए थे। यह मामला पुलिस के पास भी पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने हल्की धारा में मामला दर्ज किया था, जिसके बाद साहिल और उसके परिवार वाले यहां से घर छोड़कर जैन कॉलोनी में चले गए थे। पुलिस अधिकारी ने साहिल पर शस्त्र अधिनियम के तहत कोई मामला दर्ज होने से इंकार किया है।

हत्या से दो दिन पहले आई थी घर साक्षी
साक्षी के पड़ोसियों ने बताया कि साक्षी काफी समय से सहेली के घर रह रही थी। कुछ दिन पहले उसके परिजन उसकी सहेली के घर गए थे और उस पर अपनी बेटी को बिगाड़ने का आरोप लगाया था। फिर वहां से साक्षी को लेकर अपने घर आ गए थे। लेकिन दो दिन घर में रहने के बाद वह वापस अपनी सहेली के घर चली गई थी। उसकी मां ने भी बताया कि साक्षी पिछले दस दिन से अपनी सहेली के घर रह रही थी। पड़ोसियों ने बताया कि साक्षी काफी हंसमुख स्वभाव की थी। वह सबसे अच्छे से बात करती थी।

साक्षी हत्याकांड की क्या है कहानी
दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल नाम के एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड साक्षी की हत्या कर दी थी। हत्या बड़ी ही बेरहमी से की गई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में देखा जा सकता था कि कैसे साहिल ने 21 बार चाकू से शरीर पर हमले किए थे। इतना ही नहीं इसके बाद पत्थर से सिर पर पांच से छह बार हमला किया। मौके पर ही साक्षी की मौत हो गई। इसके बाद हत्यारा वहीं घूमता रहा। फिर साहिल वहां से फरार हो गया। उसने हत्या की वारदात के बाद चाकू को रिठाला में फेंका और बस पकड़ कर बुलंदशहर भाग गया। साहिल अपनी बुआ के घर पर भी रूका था। दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed