अमृत उद्यान: आम लोगों के लिए तीन फरवरी से खुलेगा...राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन; ऐसे कर सकेंगे प्रवेश और बुकिंग
राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान तीन फरवरी से 31 मार्च तक आम लोगों के लिए खुलेगा। विंटर एनुअल्स एडिशन 2026 में ट्यूलिप, गुलाब और बबलिंग ब्रुक आकर्षण रहेंगे।ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग से दर्शक निर्धारित समय में उद्यान भ्रमण कर सकेंगे।
विस्तार
राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान तीन फरवरी से 31 मार्च तक आम लोगों के लिए खुलेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को अमृत उद्यान विंटर एनुअल्स एडिशन 2026 का औपचारिक उद्घाटन करेंगी। अमृत उद्यान राजधानीवासियों और देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को प्रकृति के अद्भुत रंगों से रूबरू कराएगा। 12 से अधिक किस्मों के ट्यूलिप, 150 से अधिक प्रकार के गुलाब और नए बबलिंग ब्रुक इस बार इसकी शोभा बढ़ाएंगे।
रंग-बिरंगे फूलों, हरियाली और सधे हुए लैंडस्केप के बीच सैर का यह अनुभव न केवल सुकून देने वाला है, बल्कि शहरी जीवन की भागदौड़ से कुछ पल का विराम भी मिलेगा। इसके अलावा, उद्यान भ्रमण के दौरान दर्शक बाल वाटिका, पुलमेरिया गार्डन, बरगद उद्यान, बोन्साई गार्डन, बबलिंग ब्रुक, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन का आनंद ले सकेंगे।
समय, प्रवेश और बुकिंग ऐसे करें
सोमवार के अलावा बाकी दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अमृत उद्यान खुला रहेगा। प्रवेश शाम पांच बजे तक मिलेगा। उद्यान में प्रवेश निःशुल्क है। दर्शक केवल ऑनलाइन स्लॉट बुक कर पाएंगे। बुकिंग https://visit.rashtrapatisbhavan.gov.in पर होगी। आगंतुक अपना मोबाइल फोन, चाबी, पानी की बोतल, पर्स और जरूरी सामान अंदर लेकर जा सकेंगे।
प्रवेश-निकास राष्ट्रपति एस्टेट गेट 35 से होगा, ये नॉर्थ एवेन्यू-राष्ट्रपति भवन के पास है। सेंट्रल सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट 35 तक हर 30 मिनट में शटल मिलेगी। यह सेवा सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। अंतिम शटल शाम 4 बजे रवाना होगी।
खास लोगों के लिए भी खुलेगा
अमृत उद्यान कुछ विशेष वर्गों के खास लोगों लिए भी निर्धारित दिनों में खोला जाएगा।
- 3 मार्च- रक्षा कर्मियों के लिए
- 5 मार्च- वरिष्ठ नागरिकों के लिए
- 10 मार्च- महिलाओं और जनजातीय महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए
- 13 मार्च- दिव्यांगजनों के लिए
