लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Two members of ATM robbery syndicate arrested after fire exchange

Delhi: भाटी माइंस के पास मुठभेड़ में चली गोलियां, एटीएम मशीन लूटने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्राची प्रियम Updated Sun, 31 Jul 2022 11:04 AM IST
सार

शकील के पास से तीन कारतूस के साथ एक .32 बोर की सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद की गई है। वहीं आबिद के पास से सिंगल शॉट पिस्तौल और तीन कारतूस मिले हैं। मुठभेड़ स्थल से पुलिस को चार खोखे भी मिले हैं। पुलिस ने ग्लैमर बाइक को भी कब्जे में ले लिया है।

Two members of ATM robbery syndicate arrested after fire exchange
सांकेतिक तस्वीर

विस्तार

दिल्ली एनसीआर समेत पांच राज्यों में एटीएम मशीन से पैसे लूटने वाले मेवात के गिरोह के दो सदस्यों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने दबोचा है। दोनों की पहचान नूंह निवासी आबिद हुसैन और पलवल निवासी शकील के रूप में की गई है। 



पुलिस ने बताया कि शनिवार रात करीब 7:50 दिल्ली के छतरपुर इलाके में भाटी माइंस के पास एक मुठभेड़ के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद पुलिस ने अपने सूत्रों से पुख्ता जानकारी इकट्ठा करवाई।

    
इंस्पेक्टर शिवकुमार को सूचना मिली कि आबिद और शकील 7:30 से 8:30 के बीच अपने परिचित से मिलने के लिए ग्लैमर बाइक से भाटी माइंस आने वाले हैं।

इसपर पुलिस ने पूरी योजना बनाई और उक्त स्थान पर पहुंचने पर दोनों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख दोनों ने रुकने के बजाय बाइक की स्पीड बढ़ा दी और भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने योजना के अनुसार दोनों को घेर लिया। खुद को पुलिस से घिरा देख दोनों ने पिस्तौल तान ली। शकील ने दो गोलियां चलाईं लेकिन आबिद पिस्तौल में तकनीकी गड़बड़ी के कारण गोली नहीं चला पाया। 

पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए दो राउंड फायरिंग की जिसमें शकील के दाएं पैर में गोली लग गई। उसे तत्काल सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।
     
शकील के पास से तीन कारतूस के साथ एक .32 बोर की सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद की गई है। वहीं आबिद के पास से सिंगल शॉट पिस्तौल और तीन कारतूस मिले हैं। मुठभेड़ स्थल से पुलिस को चार खोखे भी मिले हैं। पुलिस ने ग्लैमर बाइक को भी कब्जे में ले लिया है।

इस संबंध में पुलिस ने आईपीसी की धारा 186/353/307 व 25 और आर्म्स एक्ट की धारा 27/54/59 के तहत मामला दर्ज किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed