{"_id":"69294a991674c757960ebef7","slug":"17-year-old-girl-preparing-for-jee-jumps-to-death-in-faridabad-society-2025-11-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"JEE Main 2026: जेईई की छात्रा ने 10वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, प्रारंभिक जांच में मिले तनाव के संकेत","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
JEE Main 2026: जेईई की छात्रा ने 10वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, प्रारंभिक जांच में मिले तनाव के संकेत
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:39 PM IST
सार
JEE Student Suicide: जेईई मेन की तैयारी कर रही 17 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को उसके लंबे समय से मानसिक तनाव में होने के संकेत मिले हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर (Suicide)
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
JEE Main 2026: जेईई मेन की तैयारी कर रही 17 वर्षीय एक लड़की ने ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 88 में एडोर सोसाइटी की 10वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लड़की कुछ समय से अवसाद से ग्रस्त थी।
उन्होंने बताया कि आत्महत्या का कारण प्रथम दृष्टया प्रतियोगी परीक्षाओं का तनाव प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लड़की कुछ समय से अवसाद से ग्रस्त थी।
उन्होंने बताया कि आत्महत्या का कारण प्रथम दृष्टया प्रतियोगी परीक्षाओं का तनाव प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को जब उसकी मां और छोटा भाई घर पर नहीं थे, तो लड़की तीसरी मंजिल से लिफ्ट के जरिए दसवीं मंजिल पर गई और फिर कूदकर जान दे दी।
पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान पता चला कि लड़की ने पिछले साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 95 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी।
पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान पता चला कि लड़की ने पिछले साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 95 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी।