सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   AISSEE 2026: Last Date for Sainik School Admission Form October 30, Fee Payment Till Oct 31

AISSEE 2026: बच्चे को सैनिक स्कूल से पढ़ाने का है सपना, तो तुरंत भर दें एडमिशन फॉर्म; बेहद करीब है अंतिम तिथि

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 29 Oct 2025 02:43 PM IST
विज्ञापन
सार

AISSEE 2026: सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इच्छुक छात्र या उनके अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें।
 

AISSEE 2026: Last Date for Sainik School Admission Form October 30, Fee Payment Till Oct 31
सैनिक स्कूल, अमरावतीनगर - फोटो : X(@tnsainik)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

AISSEE 2026 Last Date: सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में दाखिला दिलाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों और अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर 2025 निर्धारित की गई है, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 31 अक्तूबर 2025 है।



उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध “AISSEE 2026 Registration” लिंक पर क्लिक करके प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

फॉर्म में सुधार का अवसर

यदि आवेदन पत्र भरते समय किसी प्रकार की गलती रह जाती है, तो उम्मीदवार उसे सुधारने का मौका पा सकेंगे। एनटीए द्वारा करेक्शन विंडो 2 नवंबर से 4 नवंबर 2025 तक खोली जाएगी। इस अवधि में उम्मीदवार अपनी त्रुटियों को ठीक कर सकते हैं।

कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए योग्यता व आयु सीमा

सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की आयु और कक्षा के अनुसार अलग-अलग मानक तय किए गए हैं:

  • कक्षा 6 के लिए छात्र की आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • कक्षा 9 में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों की आयु 13 से 15 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।
  • आयु की गणना 31 मार्च 2026 की तिथि के अनुसार की जाएगी।

आवेदन शुल्क श्रेणीवार

इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को श्रेणी के अनुसार निम्नलिखित फीस जमा करनी होगी:

  • जनरल, ओबीसी (NCL), डिफेंस और एक्स-सर्विसमैन वर्ग: 850 रुपये
  • एससी/एसटी वर्ग: 700 रुपये

सभी उम्मीदवारों को शुल्क ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही जमा करना होगा।

AISSEE 2026: तीन नए सैनिक स्कूल शामिल

इस वर्ष प्रवेश परीक्षा में तीन नए सैनिक स्कूल जोड़े गए हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है:
 

स्कूल का नाम राज्य जिला प्रकार
श्री एसपीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल तमिलनाडु नमक्कल आवासीय
वादेम नगर हायर सेकेंडरी स्कूल गोवा वास्को-गोवा आवासीय
योगेश्वरी सैनिक स्कूल, अंबाजोगाई महाराष्ट्र बीड डे बोर्डिंग

AISSEE 2026 Application Process: आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “SAINIK SCHOOL SOCIETY” टैब पर क्लिक करें।
  • “LATEST NEWS” सेक्शन में “Registration for AISSEE-2026 Examination is LIVE!” लिंक चुनें।
  • मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण (Registration) करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र में आवश्यक डिटेल्स भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और आवेदन सबमिट करें।
  • अंत में फॉर्म का प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed