सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   AKTU earns NAAC A+ grade after appeal, marks historic accreditation achievement

AKTU: अपील के बाद एकेटीयू को मिला नैक ए+ ग्रेड, विश्वविद्यालय ने इसे बताया ऐतिहासिक उपलब्धि

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 26 Nov 2025 08:37 PM IST
सार

AKTU: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय को नैक द्वारा पुनर्मूल्यांकन के बाद ए से ए+ ग्रेड मिला। यह विश्वविद्यालय का पहला नैक आवेदन था। इस विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया गया है।
 

विज्ञापन
AKTU earns NAAC A+ grade after appeal, marks historic accreditation achievement
aktu - फोटो : facebook
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

AKTU: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) से ए+ ग्रेड प्राप्त किया है। यह ग्रेड विश्वविद्यालय को पुनर्मूल्यांकन के बाद प्रदान किया गया, जिसे संस्थान ने “ऐतिहासिक उपलब्धि” बताया है।

Trending Videos


पहले विश्वविद्यालय को ‘A’ ग्रेड दिया गया था, लेकिन पुनर्मूल्यांकन के लिए अपील करने के बाद इसमें सुधार हुआ। यह एकेटीयू का नैक को भेजा गया पहला आवेदन था।

विज्ञापन
विज्ञापन

मूल्यांकन प्रक्रिया कैसे हुई?

  • नैक की टीम ने 17 से 19 जून के बीच विश्वविद्यालय का ऑन-साइट और वर्चुअल मूल्यांकन किया।
  • दो विशेषज्ञों ने कैंपस का भौतिक निरीक्षण किया, जबकि पांच सदस्य ऑनलाइन जुड़े।
  • कुल 7 मानकों पर मूल्यांकन किया गया, जिनमें पाठ्यक्रम, शिक्षण-पद्धति, शोध कार्य, प्रशासन, छात्र सहायता एवं इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं।

तैयारी कब शुरू हुई?

अधिकारियों के अनुसार, प्रोफेसर जे.पी. पांडे के कुलपति पद संभालने के तुरंत बाद मान्यता की तैयारी आरंभ की गई थी। सातों मानकों के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं,  कई चरण में समीक्षा बैठकें आयोजित हुईं। अंततः विश्वविद्यालय ने Self-Assessment Report (SSR) जमा की।

कुलपति प्रो. पांडे ने बताया कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल लगातार तैयारियों पर नजर रखे हुए थीं और मार्गदर्शन भी प्रदान किया। कुलपति ने कहा, "यह सामूहिक प्रयास का परिणाम है कि हमें यह ग्रेड प्राप्त हुआ।"

परिणाम घोषित होने के बाद शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने कुलपति प्रो. जे.पी. पांडे को बधाई दी। इसे विश्वविद्यालय ने अपनी ऐतिहासिक सफलता कहा।

A+ ग्रेड से क्या होगा फायदा?

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, नैक A+ ग्रेड से एकेटीयू को:

  • राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा में वृद्धि
  • ऑनलाइन कोर्स विस्तार में लाभ
  • यूजीसी व एआईसीटीई से रिसर्च ग्रांट और परियोजनाओं तक बेहतर पहुंच
  • केंद्रीय योजनाओं का लाभ लेने में सहूलियत मिलेगी
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed