सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Rising Dependence on Digital Devices Increases Cyberattack Risks: Prof. Yogesh Singh

Cybersecurity: उपकरणों पर निर्भरता से बढ़ रहा है साइबर हमलों का खतरा, जागरूकता है जरूरी: प्रो योगेश सिंह

अमर उजाला ब्यूरो Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 27 Nov 2025 09:58 AM IST
सार

Cyberattacks: डिजिटल उपकरणों पर बढ़ती निर्भरता ने साइबर हमलों के खतरे को तेजी से बढ़ा दिया है। इसी मुद्दे को देखते हुए, प्रो. योगेश सिंह ने साइबर सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। 

विज्ञापन
Rising Dependence on Digital Devices Increases Cyberattack Risks: Prof. Yogesh Singh
DU - फोटो : डीयू (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Awareness Campaign: आज हम पूरी तरह से मोबाइल, फोन, कंप्यूटर और इंटरनेट से जुड़े उपकरणों पर निर्भर हैं। उपकरणों पर निर्भरता के कारण साइबर हमलों का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में साइबर सतर्कता बहुत अहम मुद्दा है। दिल्ली विश्वविद्यालय कुलपति प्रो योगेश सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि यह बातें डीयू में साइबर सिक्योरिटी जागरूकता अभियान के समापन के अवसर पर कही।

Trending Videos


डीयू की ओर से इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (14सी) गृह मंत्रालय के साथ मिलकर साइबर सतर्कता पर एक महीने का साइबर सिक्योरिटी जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। अभियान के समापन पर कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा, भारत साइबर हमलों वाले दुनिया के टॉप देशों यूएस और इंडोनेशिया के बाद तीसरे स्थान पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कुलपति ने बताया, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम के डेटा के अनुसार 2025 में 1.8 मिलियन से भी अधिक साइबर घटनाएं ट्रैक हो चुकी हैं। ऐसे में हमें इस बारे में सोचने और हर दिन हर समय जागरूक रहने की जरूरत है। 

साइबर स्वच्छता, जागरूकता और त्वरित कार्रवाई पर विशेषज्ञों ने दिया जोर

डीयू रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता ने कहा आयोजनों के साथ प्रैक्टिकल काम की भी जरूरत है। वहीं इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (14सी) के निदेशक निशांत कुमार ने सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जानकारी देते हुए कहा कि सभी को साइबर स्वच्छता के विषय में भी जानना जरूरी है। उन्होंने कहा, हम लोग लालच, डर और लापरवाही से साइबर क्राइम को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने साइबर क्राइम का शिकार होने पर घबराने की बजाए तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने की सलाह दी।

डीयू में यह जागरूकता अभियान एक महीने तक चला। बुधवार को इसके समापन समारोह की अध्यक्षता दिल्ली यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर (DUCC) के निदेशक प्रो संजीव सिंह ने की। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत डीयू कम्यूनिटी तक 1.32 करोड़ से ज्यादा साइबर जागरूकता संदेश भेजे गए, जिससे युवाओं को जानकारी और जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार के जरिए बढ़ते ऑनलाइन खतरों से निपटने में मदद मिली। समापन समारोह में विजेता छात्र फिल्म का प्रदर्शन व वाद-विवाद विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed