सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   JNU PhD Admissions Phase 2 Begins, Opportunities Open for International Students

JNU PHD Registration: जेएनयू में दूसरे चरण के लिए पीएचडी दाखिले की दौड़ शुरू, विदेशी विद्यार्थियों को भी मौका

अमर उजाला ब्यूरो Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 27 Nov 2025 11:32 AM IST
सार

JNU PHD Admission: जेएनयू ने पीएचडी दाखिले के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब विदेशी छात्रों के लिए भी आवेदन करने का मौका है।

विज्ञापन
JNU PhD Admissions Phase 2 Begins, Opportunities Open for International Students
जेएनयू, JNU - फोटो : JNU: @www.jnu.ac.in/main/
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

JNU PHD Registration: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में विंटर समेस्टर के दूसरे फेज के पीएचडी दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। इसकी सूचना जेएनयू ने जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन तीन दिसंबर तक कर सकते हैं। https://jnuee.jnu.ac.in/लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा। 

Trending Videos


आवेदन संबंधी त्रुटियों को 4 और 5 दिसंबर को ठीक किया जा सकेगा। दाखिले के लिए 19 से लेकर 23 दिसंबर के बीच वाइवा होगा। पीएचडी में दाखिला के लिए पहली मेरिट सूची 2 जनवरी को जारी होगी जबकि पूर्व नामांकन पंजीकरण और सीट ब्लॉक के साथ फीस का भुगतान 2 से 4 जनवरी के बीच में किया जा सकेगा जबकि दाखिला सत्यापन 8 और 9 जनवरी को होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

दूसरी मेरिट लिस्ट 16 जनवरी को

उम्मीदवारों की दूसरी मेरिट सूची 16 जनवरी को जारी होगी। इसके लिए 16 से लेकर 18 जनवरी तक पंजीकरण कर सकेंगे। दाखिला सत्यापन 22 जनवरी को होगा। अंतिम और तीसरी सूची 29 जनवरी को जारी होगी। दाखिले 29 और 31 जनवरी को होंगे। दाखिले के लिए नेट/जेआरएफ/गेट का उत्तीर्ण होना जरूरी है। जेएनयू अलग-अलग 21 सेंटर और स्पेशल सेंटर में उम्मीदवारों को दाखिले का मौका दे रहा है।

पंजीकरण कर सकेंगे। दाखिला सत्यापन 22 जनवरी को होगा। अंतिम और तीसरी सूची 29 जनवरी को जारी होगी। दाखिले 29 और 31 जनवरी को होंगे। दाखिले के लिए नेट/जेआरएफ/गेट का उत्तीर्ण होना जरूरी है। जेएनयू अलग-अलग 21 सेंटर और स्पेशल सेंटर में उम्मीदवारों को दाखिले का मौका दे रहा है।

विदेशी छात्रों को मौका

जेएनयू पीएचडी कार्यक्रम में दाखिले के लिए विदेशी छात्रों को भी रहा है। विदेशी छात्रों के लिए jnu.ac.in/admission/internatio लिंक पर ई-प्रॉस्पेक्टस अपलोड कर दिया गया है। उम्मीदवार वेबस आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद पोस्ट और ईमेल से उम्मीदवारों को फॉर्म भेजना होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed