{"_id":"6927e9579a68b4aa1500a41a","slug":"jnu-phd-admissions-phase-2-begins-opportunities-open-for-international-students-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"JNU PHD Registration: जेएनयू में दूसरे चरण के लिए पीएचडी दाखिले की दौड़ शुरू, विदेशी विद्यार्थियों को भी मौका","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
JNU PHD Registration: जेएनयू में दूसरे चरण के लिए पीएचडी दाखिले की दौड़ शुरू, विदेशी विद्यार्थियों को भी मौका
अमर उजाला ब्यूरो
Published by: शाहीन परवीन
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:32 AM IST
सार
JNU PHD Admission: जेएनयू ने पीएचडी दाखिले के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब विदेशी छात्रों के लिए भी आवेदन करने का मौका है।
विज्ञापन
जेएनयू, JNU
- फोटो : JNU: @www.jnu.ac.in/main/
विज्ञापन
विस्तार
JNU PHD Registration: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में विंटर समेस्टर के दूसरे फेज के पीएचडी दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। इसकी सूचना जेएनयू ने जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन तीन दिसंबर तक कर सकते हैं। https://jnuee.jnu.ac.in/लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा।
Trending Videos
आवेदन संबंधी त्रुटियों को 4 और 5 दिसंबर को ठीक किया जा सकेगा। दाखिले के लिए 19 से लेकर 23 दिसंबर के बीच वाइवा होगा। पीएचडी में दाखिला के लिए पहली मेरिट सूची 2 जनवरी को जारी होगी जबकि पूर्व नामांकन पंजीकरण और सीट ब्लॉक के साथ फीस का भुगतान 2 से 4 जनवरी के बीच में किया जा सकेगा जबकि दाखिला सत्यापन 8 और 9 जनवरी को होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी मेरिट लिस्ट 16 जनवरी को
उम्मीदवारों की दूसरी मेरिट सूची 16 जनवरी को जारी होगी। इसके लिए 16 से लेकर 18 जनवरी तक पंजीकरण कर सकेंगे। दाखिला सत्यापन 22 जनवरी को होगा। अंतिम और तीसरी सूची 29 जनवरी को जारी होगी। दाखिले 29 और 31 जनवरी को होंगे। दाखिले के लिए नेट/जेआरएफ/गेट का उत्तीर्ण होना जरूरी है। जेएनयू अलग-अलग 21 सेंटर और स्पेशल सेंटर में उम्मीदवारों को दाखिले का मौका दे रहा है।पंजीकरण कर सकेंगे। दाखिला सत्यापन 22 जनवरी को होगा। अंतिम और तीसरी सूची 29 जनवरी को जारी होगी। दाखिले 29 और 31 जनवरी को होंगे। दाखिले के लिए नेट/जेआरएफ/गेट का उत्तीर्ण होना जरूरी है। जेएनयू अलग-अलग 21 सेंटर और स्पेशल सेंटर में उम्मीदवारों को दाखिले का मौका दे रहा है।