AILET 2026 Admit Card: आईलेट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, फटाफट इस लिंक से करें डाउनलोड; देखें एग्जाम डेट
AILET 2026 Admit Card OUT: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने आईलेट 2026 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार नीचे दी आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
विस्तार
AILET 2026 Admit Card: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आईलेट 2026 परीक्षा 14 दिसंबर 2025 को दोपहर 2:00 से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगी। उम्मीदवार परीक्षा के दिन दोपहर 1:30 बजे तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए हॉल टिकट अनिवार्य है।
इन विवरणों को जरूर कर लें चेक
एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी के जरूरी विवरण शामिल होते हैं, जिनमें नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, परीक्षा केंद्र का पता, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा का कार्यक्रम और परीक्षा दिवस से संबंधित आवश्यक निर्देश शामिल हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सभी जानकारी को ध्यान से जांच लें और किसी त्रुटि की स्थिति में तुरंत सम्बंधित प्राधिकरण से संपर्क करें।
आईलेट परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 7 अगस्त 2025 से शुरू होकर 13 नवंबर 2025 को समाप्त हुई। इसके बाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली ने एडमिट कार्ड अब जारी कर दिए हैं, जिन्हें उम्मीदवार 14 दिसंबर 2025 दोपहर 1:30 बजे तक डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए गए चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं:
- पहले आप आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं।
- Candidate Login टैब पर क्लिक करें और अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।
- AILET Admit Card 2026 विकल्प चुनें।
- आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- सभी विवरणों को ध्यान से जांच लें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसकी एक सुरक्षित प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।
किसी भी प्रश्न या सहायता के लिए अभ्यर्थी कार्य दिवसों में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच हेल्पलाइन 011-4078 7555 पर संपर्क कर सकते हैं।