सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Amar Ujala MP Samwad 2025: 157 New Medical Colleges Built in 11 Years, Anupriya Patel Highlights Achievements

MP Samwad 2025: 11 साल में बने 157 नए मेडिकल कॉलेज, अनुप्रिया पटेल ने गिनाईं मेडिकल एजुकेशन की उपलब्धियां

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Thu, 26 Jun 2025 06:42 PM IST
विज्ञापन
सार

Amar Ujala Samwad 2025: विकास से जुड़ी नीतियां, अर्थव्यवस्था, सिनेमा, खेल, शिक्षा और अध्यात्म से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए पहचाने जाने वाले कार्यक्रम 'अमर उजाला संवाद' का आयोजन इस बार देश के दिल मध्य प्रदेश में हुआ। मंच पर पहुंचीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मेडिकल शिक्षा और हेल्थ पॉलिसी को लेकर सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से बात की।

Amar Ujala MP Samwad 2025: 157 New Medical Colleges Built in 11 Years, Anupriya Patel Highlights Achievements
अनुप्रिया पटेल ने गिनाईं मेडिकल एजुकेशन की उपलब्धियां - फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Amar Ujala Samwad Madhya Pradesh: अमर उजाला संवाद 2025 जो कि विकास, अर्थव्यवस्था, शिक्षा, खेल और अध्यात्म जैसे अहम मुद्दों पर सार्थक चर्चा का मंच माना जाता है, इस बार मध्य प्रदेश की धरती पर आयोजित हुआ। संवाद कार्यक्रम के मंच पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी पहुंची। अनुप्रिया पटेल वर्तमान में केंद्र सरकर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री हैं। यहां उन्होंने मेडिकल शिक्षा और हेल्थ पॉलिसी को लेकर सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से बात की।
loader
Trending Videos


मंच पर उन्होंने अपने भाषण में कहा कि भारत को सेहतमंद और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया, "2014 में हमारी सरकार बनने के बाद पहला बड़ा काम था- दशकों पुरानी स्वास्थ्य नीति को बदलना।" इसी क्रम में 2017 में एक नई स्वास्थ्य नीति देश को दी गई, जो केवल बीमारियों के इलाज तक सीमित नहीं रही, बल्कि एक समग्र स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के रूप में सामने आई।
विज्ञापन
विज्ञापन

मेडिकल शिक्षा में आई एतिहासिक क्रांति

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में  केंद्र सरकार की उपलब्धियों को आंकड़ों के साथ प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में देशभर में 157 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं। वर्ष 2014 में जहां भारत में कुल 387 मेडिकल कॉलेज थे, वहीं आज इनकी संख्या 780 से अधिक हो गई है, यानी 101% की वृद्धि दर्ज की गई है।

मध्य प्रदेश की बात करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य में हमारी सरकार के कार्यकाल में 14 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि जहां-जहां नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं, उसी लोकेशन के पास में नर्सिंग कॉलेज खोलने का भी कार्य तेजी से चल रहा है। 

यह भी पढ़ें- 
  1. MP Samwad 2025: कैसे हुआ मेडिकल की पढ़ाई का अंग्रेजी से हिंदी में रूपांतरण? मंत्री सारंग ने बताया कैसा रहा सफर
  2. MP Samwad 2025: संवाद में हुआ मेडिकल शिक्षा के उन्नयन पर मंथन, मंत्री विश्वास सारंग ने गिनाए सरकार के प्रयास

130% बढ़ाई एमबीबीएस की सीटें

एमबीबीएस सीटों में 130% की वृद्धि पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि 2014 में जहां केवल 51,000 एमबीबीएस सीटें थीं, वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 1 लाख 18 हजार से अधिक हो चुकी है। इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएट (PG) मेडिकल सीटों में भी अभूतपूर्व बढ़ोतरी की गई है। जहां पहले 31,000 सीटें थीं, अब यह आंकड़ा 76,000 से ज्यादा हो गया है, यानी 138% की वृद्धि।

अनुप्रिया पटेल ने आगे कहा, “हमारी सरकार यहीं नहीं रुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से एलान किया था कि तीसरे कार्यकाल में 75,000 और नई एमबीबीएस व पीजी सीटें जोड़ी जाएंगी। इस दिशा में तेज़ी से काम हो रहा है और सभी राज्य इसमें सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी आने वाले वर्षों में डॉक्टर्स और विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।”

भारतीय राजनीति का जाना-माना चेहरा

अनुप्रिया सिंह पटेल का जन्म 28, अप्रैल 1981 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। वे भारतीय राजनीति का जाना-माना चेहरा हैं। उनके पिता स्वर्गीय डॉ. सोने लाल पटेल अपना दल के संस्थापक थे, जिनकी सड़क दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो गई थी। इसके बाद अनुप्रिया सिंह पटेल को अचानक राजनीतिक सफर की ओर मुड़ना पड़ा। वे बेहतरीन वक्ता हैं। वे सदन में हमेशा जोरदार तरीके से अपनी बात रखती हैं। सांसद के तौर पर उन्होंने संसदीय बहसों और चर्चाओं में अपने सार्थक हस्तक्षेप से अपनी छाप छोड़ी है। अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से सांसद हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed