सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Andhra Minister Helps Begging Boys Join School, Ensures Education Under Welfare Scheme

Nellore: मंत्री की पहल से भीख मांगने वाले दो बच्चे पहुंचे स्कूल, मिला शिक्षा का नया रास्ता

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 07 Jul 2025 08:09 PM IST
विज्ञापन
सार

Nellore: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में शिक्षा मंत्री नारा लोकेश की पहल से भीख मांग रहे दो बच्चों का सरकारी स्कूल में दाखिला हुआ। बच्चों ने पढ़ाई की इच्छा जताई थी, जिसे देखते हुए मंत्री ने तुरंत कार्रवाई कर उन्हें स्कूल से जोड़ा।
 

Andhra Minister Helps Begging Boys Join School, Ensures Education Under Welfare Scheme
आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री नारा लोकेश - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

Nellore: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में सड़कों पर भीख मांगने को मजबूर दो बच्चों को अब शिक्षा मिल रही है। यह मुमकिन हो पाया है राज्य के शिक्षा मंत्री नारा लोकेश की पहल से, जिन्होंने दोनों बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाया।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


सीएच पेंचालैया और वी. वेंकटेश्वरलु नाम के दोनों बच्चों की उम्र सात साल है। इन दोनों को मंत्री ने खुद नेल्लोर के नगर निगम स्कूल में दाखिला दिलाया। इन बच्चों ने 3 जुलाई को स्कूल निरीक्षण के दौरान नेल्लोर नगर आयुक्त वाई ओ नंदन से मुलाकात की थी और स्कूल जाने की इच्छा जताई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


मंत्री नारा लोकेश ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "नेल्लोर वीआर स्कूल में जब पेंचालैया और वेंकटेश्वरलु नाम के दो बच्चों ने आयुक्त से पढ़ाई की गुहार लगाई, तो वह दृश्य मुझे भीतर तक छू गया। मैंने अधिकारियों को इनके लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।"

मंत्री ने स्वयं सौंपे प्रवेश पत्र

5 जुलाई को मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दोनों बच्चों का तत्काल दाखिला सुनिश्चित किया जाए। इसके बाद 7 जुलाई को मंत्री स्वयं नेल्लोर के वीआर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन हाई स्कूल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे और दोनों बच्चों को प्रवेश पत्र सौंपे।

उन्होंने बच्चों से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि शिक्षा विभाग उनकी पढ़ाई में पूरा सहयोग करेगा। जब बच्चों ने नगर आयुक्त से पूछा, "सर, क्या आप हमें भी पढ़ा सकते हैं?" तो उन्होंने बच्चों को अपना फोन नंबर देकर किसी बड़े के साथ लौटने की सलाह दी थी ताकि दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

अधिकारियों ने मंत्री को जानकारी दी कि बच्चों को सरकारी कल्याण योजनाओं के अंतर्गत सहायता दी जाएगी और उनकी पढ़ाई में निरंतरता बनी रहे, इसके लिए निगरानी भी की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed