सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Bihar Board Class 10 Admit Card 2026 Released, Schools to Download Hall Tickets

Bihar Board 10th Admit Card: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का प्रवेश पत्र जारी, स्कूलों से प्राप्त करें छात्र

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 06 Jan 2026 04:04 PM IST
विज्ञापन
सार

BSEB 10th Admit Card 2026: बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड केवल स्कूलों द्वारा डाउनलोड किए जाएंगे। छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा।
 

Bihar Board Class 10 Admit Card 2026 Released, Schools to Download Hall Tickets
बिहार बोर्ड पटना - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

BSEB Bihar Board 10th Admit Card 2026: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB), पटना ने कक्षा 10वीं (मैट्रिक) की वार्षिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड की ओर से साफ किया गया है कि एडमिट कार्ड केवल स्कूल प्रशासन द्वारा ही डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके लिए स्कूल प्रमुख बोर्ड की आधिकारिक परीक्षा वेबसाइट exam.biharboardonline.org का उपयोग कर सकते हैं।

Trending Videos


छात्रों को ध्यान रखना होगा कि वे अपना एडमिट कार्ड खुद से डाउनलोड नहीं कर सकते। केवल स्कूल के प्रधानाचार्य या अधिकृत अधिकारी ही अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। डाउनलोड करने के बाद स्कूलों को एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी विवरणों की जांच करनी होगी। इसके बाद एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर और स्कूल की मुहर लगाकर छात्रों को वितरित किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

एडमिट कार्ड पर जरूर चेक करें ये जानकारी

बिहार बोर्ड कक्षा 10 के एडमिट कार्ड में कई जरूरी जानकारियां दी गई हैं, जिनमें शामिल हैं:

 
  • छात्र का नाम
  • रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पूरा पता
  • विषयवार परीक्षा कार्यक्रम


छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड मिलने के बाद उसमें दर्ज सभी जानकारियों को ध्यान से जांच लें। अगर किसी भी तरह की गलती पाई जाती है, तो तुरंत अपने स्कूल को इसकी जानकारी दें, ताकि समय रहते सुधार कराया जा सके।

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य

बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के सभी दिनों में छात्रों के लिए एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। बिना वैध प्रवेश पत्र के किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे समय रहते एडमिट कार्ड छात्रों को वितरित करें, ताकि परीक्षा से पहले किसी भी तरह की परेशानी न हो।

Image

BSEB 10th Admit Card Download: बिहार बोर्ड 10वीं की एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

स्कूल प्रशासन नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exam.biharboardonline.org पर जाएं।
  • होमपेज पर कक्षा 10वीं एडमिट कार्ड 2026 के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्कूल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • छात्रों के विवरण की जांच करें।
  • हस्ताक्षर और मुहर लगाकर छात्रों को वितरित करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed