VBB 2025: विकसित भारत बिल्डथॉन का भागीदारी प्रमाण पत्र जारी, लॉगिन करके अपने डैशबोर्ड से करें डाउनलोड
Viksit Bharat Buildathon 2025: शिक्षा मंत्रालय ने विकसित भारत बिल्डथॉन में प्रतिभाग करने वाले उम्मीदवारों के प्रमाणपत्र उनके डैशबोर्ड पर उपलब्ध करा दिए हैं। संबंधित उम्मीदवार नीचे बताए तरीके से अपना भागीदारी प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
विस्तार
Viksit Bharat Buildathon Participation Certificate: शिक्षा मंत्रालय ने विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के प्रमाण पत्र जारी कर दिए हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट vbb.mic.gov.in पर जाकर अपना भागीदारी प्रमाण पत्र (Participation Certificate) डाउनलोड कर सकते हैं
अक्तूबर 2025 में हुआ था आयोजन
शिक्षा मंत्रालय के विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम), नीति आयोग और एआईसीटीई के सहयोग से 13 अक्तूबर 2025 को विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 का आयोजन किया गया था। इस राष्ट्रव्यापी नवाचार अभियान में भारत के 3 लाख से अधिक माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के 5 करोड़ से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
Participation certificates for #ViksitBharatBuildathon are now available for download.
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) January 7, 2026
Log in to the official portal and download the certificate to mark participation in India’s largest school innovation movement.
Celebrate the journey of ideas, innovation and young creators… pic.twitter.com/eTmRcSwGPD
यह राष्ट्रव्यापी पहल कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों में रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई, जिसमें 1 करोड़ रुपये तक पुरस्कार रखे गए।
प्रत्येक भाग लेने वाली टीम को एक विषय चुनना था और उससे जुड़ी किसी समस्या की पहचान करनी थी। इसके बाद टीम को 2 से 5 मिनट का एक वीडियो तैयार करना था, जिसमें समस्या, प्रस्तावित समाधान या प्रोटोटाइप, उसकी कार्यप्रणाली और संभावित प्रभाव को दर्शाया जाए।
ऐसे डाउनलोड करें प्रमाण पत्र
- सबसे पहले विकसित भारत बिल्डथॉन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- लॉगिन पर क्लिक करें और अपने राज्य का चयन करें।
- अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- डैशबोर्ड पर जाएं।
- यहां आपको प्रमाणपत्र डाउनलोड करने का विकल्प दिखेगा।
- डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और प्रमाण पत्र को सेव करें।