BTEUP Semester Exam: विषम सेमेस्टर और विशेष बैक पेपर परीक्षा की फाइनल डेटशीट जारी, 17 नवंबर से होंगे एग्जाम
BTEUP Odd Semester Exam 2025: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने विषम सेमेस्टर और विशेष बैक पेपर नवंबर-दिसंबर के लिए अंतिम परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। परीक्षाएं 17 नवंबर 2025 से शुरू होकर जनवरी 2026 तक चलेंगी। परीक्षार्थी फाइनल डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
विस्तार
BTEUP Exam Date: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद (BTEUP) ने विषम सेमेस्टर एवं विशेष बैक पेपर परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2025 के लिए फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। परिषद ने पहले छात्रों से परीक्षा कार्यक्रम पर आपत्तियां मांगी थीं, जिनकी अंतिम तिथि 5 नवंबर 2025 थी। अब सभी सुझावों पर विचार करने के बाद परिषद ने अंतिम परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपनी फाइनल डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
17 नवंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं
विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 नवंबर 2025 से शुरू होकर 2 जनवरी 2026 तक चलेंगी। वहीं, विशेष बैक पेपर परीक्षाएं 17 नवंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों के पास एडमिट कार्ड का होना अनिवार्य है।
BTEUP में विभिन्न डिप्लोमा और स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्सेज उपलब्ध हैं, जिनमें विज्ञापन एवं जनसंपर्क, वस्त्र डिजाइन, औद्योगिक सुरक्षा, विपणन एवं बिक्री प्रबंधन, गृह विज्ञान, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, फार्मेसी, आधुनिक कार्यालय प्रबंधन एवं सचिवीय कार्य, परिधान डिजाइन एवं फैशन प्रौद्योगिकी, कृषि अभियांत्रिकी समेत अन्य और कोर्सेज शामिल हैं।
अब परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जारी किया जाएगा। छात्र अपने रोल नंबर का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाएं।
- अब मेनू बार में दिए गए "Login" विकल्प पर क्लिक करें और फिर "Student Login" चुनें।
- यहां एक नया पेज खुलेगा।
- अपना नामांकन संख्या (Enrollment Number) और पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन करें।
- अब एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंट इसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें।