{"_id":"695cce9c348b13b3130d9518","slug":"dharmendra-pradhan-releases-41-literary-works-13-books-on-classical-languages-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dharmendra Pradhan: भारतीय भाषाओं के संरक्षण पर जोर, शिक्षा मंत्री ने लॉन्च कीं 41 साहित्यिक कृतियां","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
Dharmendra Pradhan: भारतीय भाषाओं के संरक्षण पर जोर, शिक्षा मंत्री ने लॉन्च कीं 41 साहित्यिक कृतियां
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Tue, 06 Jan 2026 02:28 PM IST
विज्ञापन
सार
Classical Languages: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शास्त्रीय भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए 41 साहित्यिक पुस्तकों और अन्य विशेष कृतियों का विमोचन किया।
Dharmendra Pradhan
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
Dharmendra Pradhan: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और ओडिया भाषाओं के उत्कृष्टता केंद्रों द्वारा तैयार 41 साहित्यिक किताबों का विमोचन किया।
Trending Videos
मंत्री ने कहा, "हम भारत की साहित्यिक विरासत को लोकप्रिय बनाने और संरक्षित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। भारतीय भाषाएं अभिव्यक्ति का माध्यम हैं और सरकार इन भाषाओं के प्रति प्रतिबद्ध है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधान ने आगे कहा, "बजट की कोई कमी नहीं है और एक ढांचा विकसित किया जा रहा है।"
मंत्री ने केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान (CICT) द्वारा निर्मित तिरुक्कुरल की सांकेतिक भाषा व्याख्या श्रृंखला के साथ-साथ 13 पुस्तकों का भी विमोचन किया।