Budaun News: मछलियां छीनने पर की थी राजाराम की हत्या, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार, पैरों में लगी गोली
बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र में राजाराम हत्याकांड के आरोपी अफसर उर्फ बौना को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके दोनों पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
विस्तार
बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र में राजाराम हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसके कब्जे से एक तमंचा, तीन कारतूस बरामद हुए हैं।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि छह जनवरी को ग्राम अहमदनगर बछौरा निवासी किसान राजाराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि अफसर उर्फ बौना उर्फ पहलवान ने गंगा नदी से पकड़ी गई मछलियों को लेकर हुए विवाद में राजाराम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में थाना उसहैत में केस दर्ज किया गया था।
बुधवार देर रात थाना उसहैत पुलिस टीम भुण्डी मोड़ कटरा सहादतगंज रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जो पुलिस वाहन रुकते ही गांव भुण्डी की ओर भागने लगा। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर उसने जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें उसके दोनों पैरों में गोली लग गई और वह मौके पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसके पकड़ लिया।
पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह और राजाराम पहले साथ रहते थे और कई घटनाएं साथ की थीं। घटना वाले दिन उसने गंगा में मछली पकड़वाई थी, जिसमें से राजाराम तीन कट्टे मछली छीन ले गया था। इसी बात से नाराज होकर उसने राजाराम की तलाश कर मुगर्रा मोड़ पर तमंचे से गोली मार दी थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।
सीओ उझानी डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अफसर उर्फ बौना उर्फ पहलवान एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ बदायं, एटा और ओडिशा तक हत्या के प्रयास, लूट, अपहरण, एनडीपीएस एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।